Saturday, April 19, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: सिंचाई उपकरण चोर गैंग सक्रिय, 18 से ज्यादा वारदातों में...

कुचामन न्यूज़: सिंचाई उपकरण चोर गैंग सक्रिय, 18 से ज्यादा वारदातों में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: जिला डीडवाना-कुचामन पुलिस ने सिचाई उपकरण चोरी करने वाली गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: गांव पांचवा के नितेश शर्मा की व्हाइटबुक यूथ फाउंडेशन बनी छात्रों के लिए मददगार

- विज्ञापन -image description
image description

आरोपी बाबूलाल नायक पुत्र प्रभुराम निवासी सुजानगढ़ (चुरु) को हिरासत में लिया है। इसने 9 जनवरी की रात खेत से फव्वारा और पाइप चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था।

CCTV फुटेज से आरपी को पहचान

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे आसपास के गांवों में हो रही चोरी की घटनाओं में भी बड़ा खुलासा हुआ है।

- Advertisement - Physics Wallah

पुलिस ने इस मामले में एक टीम का गठन किया। और घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और आरोपी बाबूलाल की पहचान की।

कुचामन न्यूज़: सुबह से बारिश, 6 डिग्री तापमान: नावां-मकराना में भी बदला मौसम

18 से ज्यादा चोरियों को दिया अंजाम

इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी और आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में बाबूलाल ने सिचाई उपकरण चोरी की करीब डेढ़ दर्जन घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसने हुडास, साडांस, रताउ, सिकराली और अन्य गांवों में भी ऐसी चोरियां की थीं।

निम्बी जोधा थाने में दर्ज करवाया मामला

थाना निम्बी जोधा में 10 जनवरी को सालगाराम जाट ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनके खेत से 50 फव्वारे और 50 पाइप चोरी हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।

पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (आईपीएस) के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा और वृताधिकारी विक्की नागपाल की देखरेख में कार्रवाई की गई।

कुचामन न्यूज़: 5 किलो गांजा और पिकअप जप्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बाबूलाल वर्तमान में सिकराली में रह रहा था। उसके अन्य साथी और चोरी में इस्तेमाल किए गए वाहन के संबंध में जांच जारी है।

कुचामन न्यूज़: 5 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी 20 साल की सजा के साथ दोषी करार

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!