Sunday, February 16, 2025
Homemakranaमकराना न्यूज़: हनुमान बेनीवाल- अवैध खून के कारोबारियों को सरकार के मंत्रियों...

मकराना न्यूज़: हनुमान बेनीवाल- अवैध खून के कारोबारियों को सरकार के मंत्रियों का समर्थन

- विज्ञापन -image description

मकराना न्यूज़: सांसद हनुमान बेनीवाल ने मकराना में हो रहे अवैध खून के कारोबार पर बयान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कारोबार सरकार के विधायकों और मंत्रियों के समर्थन से चल रहा है।

- विज्ञापन -image description

हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।

- Advertisement -image description

मकराना न्यूज़: मार्बल सिटी से अवैध ब्लड सप्लाई का कारोबार, पुलिस ने किया खुलासा

हनुमान बेनीवाल का बयान-

सांसद बेनीवाल ने कहा कि जयपुर के जोबनेर इलाके में मकराना की एक ब्लड बैंक का खून अवैध रूप से ले जाते समय पुलिस द्वारा खून के इस अवैध कारोबार का भंडाफोड़ करने का मामला संज्ञान में आया है।

जीवन बचाने की मुहिम के नाम पर रक्त एकत्रित करके इस तरह संग्रहित रक्त का अवैध कारोबार करने का मामला दुर्भाग्यपूर्ण और मानवता को शर्मसार करने वाला है. चूँकि राजस्थान में कई ब्लड बैंको द्वारा गांवों, शहरों में रक्तदान शिविर लगाकर एकत्रित किए गए रक्त का अवैध कारोबार चरम पर चल रहा है।

कुचामन न्यूज़: शहर में हरियाणा पुलिस पर बदमाशों का जानलेवा हमला

मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग

उन्होंने कहा कि पूर्व में उत्तरप्रदेश की एसटीएफ ने भी राजस्थान से जुड़े ऐसे गिरोह का पर्दाफास किया था ऐसे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को त्वरित प्रभाव से इस मामले में संज्ञान लेकर ब्लड बैंक चलाने वाले, इस अवैध धंधे में संलिप्त लोगो के गिरोह और ऐसे लोगों को संरक्षण देने वाले राजनेताओं के नाम का खुलासा करते हुए उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करवाने की जरुरत है क्योंकि पूर्व में भी राजस्थान से उत्तरप्रदेश में हो रहे खून के अवैध कारोबार का पूरा खुलासा नहीं हुआ था।

कुचामन न्यूज़: गृह राज्य मंत्री जवाहरसिंह बेडम का कुचामन सिटी में गुर्जर समाज द्वारा भव्य स्वागत

अवैध खून के कारोबारी को सरकार का संरक्षण

बेनीवाल ने बताया कि “राजस्थान में कई ब्लड बैंको द्वारा किये जा रहे खून के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों को आपकी सरकार में बैठे कई मंत्रियो और विधायकों का संरक्षण प्राप्त है”।

मकराना न्यूज़: मार्बल सिटी से अवैध ब्लड सप्लाई का कारोबार, पुलिस ने किया खुलासा

 

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!