
कुचामन न्यूज़: कुचामन सिटी सहित पूरे जिले में रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया।

कुचामन की शिक्षा नगरी में यह उपखंड स्तरीय कार्यक्रम कुचामन स्टेडियम के प्रांगण में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि एडीएम राकेश कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। राष्ट्रगान “जन-गण-मन” की गूंज के साथ ही पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया।


कुचामन न्यूज़: शहर में स्पॉट बिलिंग के जरिए वसूला जा रहा अतिरिक्त शुल्क
परेड और मार्चपास्ट ने बढ़ाया समारोह का गौरव
ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया। पुलिस गार्ड की जनरल सलामी और राजकीय सूरजी देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय सहित अन्य शिक्षण संस्थाओं के मार्चपास्ट ने कार्यक्रम को और अधिक भव्यता प्रदान की। विद्यार्थियों के अनुशासन और जोश ने दर्शकों को प्रभावित किया।
कुचामन न्यूज़: भारतीय जनता पार्टी ने नागौर देहात में किए 18 मंडल अध्यक्ष नियुक्त
अतिथियों का स्वागत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
समारोह में विशिष्ट अतिथि एडिशनल एसपी नेमीचंद खारिया, नगर परिषद सभापति आसिफ खान, उपखंड अधिकारी सुनील कुमार चौधरी, तहसीलदार कैलाश चौधरी, कुचामन विकास समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा, नगर परिषद उपाध्यक्ष हेमराज चावला, भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत नगर परिषद आयुक्त देवीलाल चौधरी और कार्यक्रम संयोजक सीबीईओ जगदीश राय ने पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर किया।
कुचामन न्यूज़: डीडवाना-कुचामन पुलिस ने साइबर शील्ड अभियान में 21 लाख के मोबाइल बरामद किए
इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। केवीएस स्कूल, आदर्श बाल मंदिर, राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय, और लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय के विद्यार्थियों ने नृत्य, व्यायाम प्रदर्शन और देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। “मेरे देश की धरती,” “ओ माय तेरी मिट्टी,” और “मेरा देश पहले” जैसे गीतों ने पूरे माहौल को जोश और गर्व से भर दिया।
वीरांगनाओं का सम्मान और पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम का एक विशेष आकर्षण उपखंड क्षेत्र की वीरांगनाओं का सम्मान रहा। मुख्य अतिथि ने देश सेवा में अपना योगदान देने वाले शहीदों की वीरांगनाओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
साथ ही इस अवसर पर समाज और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। जिनमें ललिता वर्मा पारीक को समाज सेवा और 51वीं मंत्रालयिक खेलकूद में सर्टिफिकेट वितरण के लिए सम्मानित किया गया। विशाल सिंह सिसोदिया को RJ Classic North India बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के लिए सम्मानित किया गया। डॉ. राजेश चौधरी को दंत चिकित्सा में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहा गया। सुनील कुमार बिजारणिया को शैक्षिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए सम्मान प्राप्त हुआ।
बलवीर सिंह को राउमावि आनंदपुरा में मुख्य द्वार निर्माण हेतु ₹3,11,000 के योगदान के लिए सम्मानित किया गया। तुलसी राम कुमावत (पार्षद, वार्ड 21), विक्रम राजोरिया (पार्षद, वार्ड 16), हेमंत पारीक (मंडल उपाध्यक्ष), श्याम चंदेलिया (मंडल मंत्री), और खेताराम सिसोदिया (पार्षद, वार्ड 5) को उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, विमला राजोरिया, मनोज अग्रवाल, विनोद सारडा, मनोहर पारीक, और लक्ष्मण कुमावत को समाज सेवा में उनके अद्वितीय योगदान के लिए सराहा गया।
कुचामन न्यूज़: सरकारी अस्पताल के अंदर कर्मचारी कर रहे वाहनों की पार्किंग, पेशेंट परेशान
नगर परिषद आयुक्त ने व्यक्त किया आभार
समारोह के अंत में नगर परिषद आयुक्त देवीलाल चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। उन्होंने सभी अतिथियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों, और आयोजन में सहयोग देने वाले सभी व्यक्तियों का आभार प्रकट किया।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल हमारी देशभक्ति को मजबूत करता है, बल्कि एकता और समर्पण का संदेश भी देता है।