कुचामन न्यूज़: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के तत्वावधान में चितावा उपखंड में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया।
यह आयोजन संघ के जिला कार्यवाह रामेश्वर भाखर की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कुचामन न्यूज़: डीडवाना-कुचामन में 11 स्कूलों समेत राजस्थान में 190 स्कूल बंद
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कार्यवाह रामेश्वर भाखर ने कहा कि “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाज के सभी भेदभाव भुलाकर हिंदू समाज को संगठित करने के कार्य में जुटा हुआ है। संघ अपने शताब्दी वर्ष की ओर अग्रसर है और पिछले 100 वर्षों से यह पुनीत कार्य निरंतर किया जा रहा है।
संघ की 1 घंटे की शाखा में स्वयंसेवकों के जीवन में संस्कारों का निर्माण होता है, जिससे वे समर्थ समाज के निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करते हैं।”
कुचामन न्यूज़: राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी ने राजकीय चिकित्सालय मारोठ का किया निरीक्षण
इस दौरान, चितावा उपखंड कार्यवाह मांगीलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि संघ की शाखा में प्रशिक्षित स्वयंसेवक देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं और समाज को सशक्त बनाने में योगदान दे रहे हैं।
पथ संचलन चितावा के मुख्य मार्गों से होकर गुजरा, जिसका ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया। अंत में संचलन राजकीय विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे और संघ के इस आयोजन की सराहना की।
कुचामन न्यूज़: जरूरतमंद विद्यार्थियों को भारत विकास परिषद् ने बांटे स्वेटर
ग्रामीणों ने किया उत्साहपूर्वक स्वागत
पथ संचलन के दौरान ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बनता था। उन्होंने पूरे आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया और संघ की प्रेरणाओं को आत्मसात करने की बात कही।