कुचामन न्यूज़: डीडवाना-कुचामन जिले में अखिल राजस्थान आशा सहयोगिनी संगठन ने अपनी लंबित समस्याओं और मांगों को लेकर एक मांग पत्र अतिरिक्त जिला कलक्टर को सौंपा।
संगठन की जिलाध्यक्ष अनीता कुमारी चौधरी के नेतृत्व में यह पत्र सौंपा गया। इसमें राजस्थान में कार्यरत सभी आशा सहयोगिनियों के लिए बेहतर वेतन, सुविधाएं और कार्यक्षेत्र से संबंधित सुधारों की मांग की गई।
कुचामन न्यूज़: शीतलहर का कहर: 8°C में बच्चों को स्कूल बस का इंतजार
आशाओं ने वेतन और वित्तीय स्थिरता की मांग उठाई
संगठन का कहना है कि राजस्थान में आशा सहयोगिनी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से जनसेवा कर रही हैं। सरकार द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन करने के बावजूद उन्हें वह सुविधाएं और वेतन नहीं मिल पा रहे हैं, जिसके वे हकदार हैं।
आशा सहयोगिनियों ने नियमित मासिक वेतन ₹18,000 तय करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने मानदेय की जगह फिक्स वेतन लागू करने की अपील की है, जिससे उन्हें वित्तीय स्थिरता मिल सके।
कुचामन न्यूज़: चितावा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन, हिंदू समाज को संगठित करने का आह्वान
इंसेंटिव और बीमा में सुधार की अपील
संगठन ने यह भी कहा कि उन्हें मिलने वाला इंसेंटिव बढ़ाकर दुगना किया जाए और PCTS के तहत मिलने वाले इंसेंटिव का भुगतान हर माह नियमित रूप से उनके खाते में जमा किया जाए। इसके अलावा, सभी आशाओं के लिए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग द्वारा ₹5 लाख का जीवन बीमा अनिवार्य किया जाए।
आशा सहयोगिनियों की आरक्षण और पदोन्नति की मांग
आशा सहयोगिनियों ने ANM भर्ती में 50% आरक्षण की मांग की है, ताकि उन्हें कार्यक्षेत्र में उन्नति का अवसर मिल सके। इसके अलावा, उन्होंने पदनाम बदलकर ‘चिकित्सा स्वास्थ्यकर्मी’ करने का सुझाव दिया है, ताकि केवल चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कार्य उन्हें सौंपे जाएं।
कुचामन न्यूज़: राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी ने राजकीय चिकित्सालय मारोठ का किया निरीक्षण
संगठन ने राज्य कर्मचारियों जैसी सुविधाएं और पेंशन की मांग की है, जिसमें सेवा निवृत्ति पर ₹10 लाख सहायता राशि और ₹5,000 मासिक पेंशन शामिल है। साथ ही, उन्हें ANM प्रशिक्षण देने के लिए विशेष प्रावधान की आवश्यकता जताई गई है।
कार्यस्थल पर सुविधाओं की मांग और उपस्थिति प्रक्रिया में सुधार
संगठन ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर आशाओं के लिए आवश्यक सुविधाओं जैसे टेबल, कुर्सी और अलमारी की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी उपस्थिति केवल उनके हस्ताक्षर से प्रमाणित हो, जिसमें ANM का हस्तक्षेप न हो।
कुचामन न्यूज़: जरूरतमंद विद्यार्थियों को भारत विकास परिषद् ने बांटे स्वेटर
सरकार से शीघ्र कार्रवाई की अपील करते हुए संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो संगठन मजबूर होकर बड़े आंदोलन की राह अपनाएगा।