कुचामन न्यूज: कुचामन में 2 दिन पहले खान मौहल्ले में पुलिस की दबिश के दौरान भागने वाले संदिग्ध आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अब पुलिस आरोपी को कुचामन लाने के बाद आवश्यक पूछताछ करके ही मामले का पर्दाफाश करेगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी का दूसरे राज्यों तक पीछा किया और आखिरकार पुलिस उपाधीक्षक अरविंद और थानाधिकारी जगदीश के निर्देशन में तलाश में जुटी पुलिस के आरोपी हत्थे चढ़ गया है। अब पुलिस संदिग्ध आरोपी को कुचामन ला रही है। इसके बाद पुलिस आरोपी से आवश्यक पूछताछ करने के बाद ही फिरौती के मामले का खुलासा करेगी। हालांकि अब तक पुलिस कुछ भी जानकारी देने से बच रही है।
दरअसल कुचामन के 5 व्यापारियों को मिली फिरौती देने की धमकी के मामले पुलिस ने बुधवार की रात को शहर के खान मौहल्ले में दबिश दी लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। आरोपी मौका पाकर घर से फरार हो गया था। जिसे अब पुलिस ने पीछा करके दबोच लिया है।
कुचामन न्यूज: कुचामन में फिरौती प्रकरण में पुलिस की कार्रवाई हुई तेज, मिला अहम सुराग
कुचामन में लॉरेंस बिश्नोई के नाम से रोहित गोदारा की तरफ से फिरौती मांगने के मामले में पुलिस अब मामले का खुलासा करने की तरफ बढ़ रही है। पुलिस को इस संदिग्ध आरोपी का सुराग तीन दिन पहले मिल गया था। जिसकी खबर सबसे पहले kuchamadi.com पर प्रकाशित की गई थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के घर दबिश दी थी। दबिश की खबर भी सबसे पहले हमारे चैनल पर प्रकाशित की गई।
कुचामन न्यूज: लॉरेंस गैंग की धमकी के मामले में साइबर एक्सपर्ट की मदद से जांच में जुटी पुलिस
दबिश के दौरान पुलिस ने आरोपी के घर को तीन तरफ से घेर लिया और दरवाजे तोड़कर प्रवेश किया। लेकिन घर में कोई नहीं मिला। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक अरविंद समेत थानाधिकारी जगदीश पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। ऐसे में पुलिस अब इस प्रकरण की जांच का दायरा बढ़ा रही है।
जब से पुलिस को पता चला है कि आनंदपाल गैंग के कुछ मेंबर भी इस फिरौती मामले में लॉरेंस गैंग के सहयोगी हैं। तब से इस मामले की जांच में पुलिस ने बिना ढील बरते छानबीन में तेजी कर दी है।
कुचामन न्यूज़: कुचामन के व्यापारी को मिली लॉरेंस गैंग से धमकी
साइबर क्राइम एक्सपर्ट की जानकारी के बाद से ही पुलिस ने इस मामले में शामिल आरोपियों के मोबाइल लोकेशन ट्रेस करके और मुखबिरों के जरिए उनकी जानकारी जुटाकर पुलिस कुचामन के नेटवर्क तक पहुंची है।
पूरे राजस्थान में हो रही लॉरेंस गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी
साथ ही पूरे राजस्थान में भी जगह-जगह लॉरेंस गैंग के सदस्यों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा रहा है। जहां आज जयपुर पुलिस द्वारा लॉरेंस गैंग के खास सदस्य जोकर उर्फ राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया। जो सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को गैंग में शामिल कर रहा था। इससे पहले भी लॉरेंस गैंग से जुड़ी हुई, मैडम माया जो अपराधियों को बचाने का काम कर रही थी। उसको भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
कुचामन न्यूज: फिरौती मामले में दबिश देने पहुंची पुलिस को चकमा देकर फरार हुए आरोपी
राजस्थान में हाल ही में लॉरेंस गैंग से जुड़े धमकी और फिरौती के मामलों में वृद्धि होने के साथ ही पुलिस ने भी शून्य-सहिष्णुता की नीति अपनाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी और गैंग के नेटवर्क को खत्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।