कुचामन न्यूज़: 51वीं राज्य स्तरीय शिक्षा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2024-25 का भव्य आयोजन कुचामन सिटी में किया जाएगा।
यह आयोजन 27 से 30 दिसंबर तक जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचामन सिटी के संयोजन में भोमराजका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान प्रांगण में आयोजित होगा।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि भागीरथ चौधरी जिला प्रमुख नागौर करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुखराज सैन, जिला कलेक्टर डीडवाना-कुचामन करेंगे।
विशिष्ट अतिथियों में सविता चौधरी, प्रधान पंचायत समिति कुचामन, साहिब सिंह, संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा अजमेर संभाग, सुरेंद्र सिंह शेखावत, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डीडवाना-कुचामन, एवं जगदीश राय, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शामिल होंगे।
कुचामन न्यूज़: ग्लोबल इंटरनेशनल एकेडमी में तीन दिवसीय ग्लोबल स्पोर्ट्स मीट का समापन
राजस्थान के कई जिलों की टीमें लेंगी भाग
इस भव्य आयोजन में राजस्थान के कई जिलों की टीमें खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगी। आयोजन समिति में कई वरिष्ठ अधिकारी और शिक्षक जैसे रामेश्वरलाल जाट, राजेश कुमार, मंजू चौधरी, और अन्य ने व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया है।
कुचामन न्यूज़: गैर सरकारी विद्यालयों को शीतकालीन अवकाश के निर्देश