कुचामन न्यूज़: राजकीय सोनी देवी सोमानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचामन सिटी में 18 दिसंबर को एक विशेष वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें 100 छात्राओं को स्वेटर और गृह विज्ञान प्रयोगशाला के लिए सिलाई मशीन प्रदान की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागीय संरक्षक (कुचामन) जगदीश चंद्र रॉय ने की।
कुचामन न्यूज़: फिरौती प्रकरण में पुलिस ने चारों आरोपियों को दूसरे मुकदमें में लिया हिरासत में
कार्यक्रम के दौरान भामाशाह स्वरूप चंद्र जैन और नटवरलाल अग्रवाल ने 100 छात्राओं को स्वेटर वितरित किए। वहीं विकास समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश काबरा ने सिलाई मशीन भेंट की।
इस अवसर पर ओमप्रकाश सिंगाड़िया, संजय भार्गव, बाबूलाल कुमावत और उर्मिला शर्मा ने प्रेरणा स्रोत के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। विद्यालय की संस्था प्रधान सुमेधा सिंह ने सभी भामाशाहों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कुचामन न्यूज़: आधार अपडेट के लिए जिला प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन
कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य शारदा लोरा, मंजुला जाखड़, शबनम, सीता शर्मा, वंदना पारीक, उर्मिला पारीक, कमला जाट, ललिता नागर, शगुप्ता शाहीन, शोभा देवी और प्रवीण कुमार भी उपस्थित रहे।