कुचामन न्यूज़: शहर के गणेश डूंगरी स्थित प्रसिद्ध गणेश मंदिर में बुधवार को भगवान गणेश को भव्य अन्नकूट और छप्पन भोग अर्पित किए गए।
कुचामन न्यूज़: नगरपरिषद् में अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी को सुशासन दिवस के रूप में मनाया
इस अवसर पर मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और महिलाओं ने मंगल गीत गाए।
विशेष कार्यक्रम में शिंम्भू दयाल जोशी मण्डली द्वारा हनुमान चालीसा का पांच बार पाठ किया गया। जिससे पूरे वातावरण में भक्तिमय ऊर्जा का संचार हुआ।
कुचामन न्यूज़: न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस: छाए रहे बादल, बारिश की संभावना
कार्यक्रम के समापन पर अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया।
इस आयोजन में मंदिर के पुजारी नथमल सिन्डोलिया के साथ कमल गौड़, शिंम्भू दयाल जोशी, रणजीत सिंह, गिरिराज राठी, ललित सैन, अनन्त तिवाड़ी, विमल पारीक, योगेश शर्मा, मनीष भिण्डा, श्रीकांत मिश्रा, सुरेंद्र गौड़, बनकट, सीए मुकेश डालूका, पुष्पा देवी, विमला और मानसी सिन्धी सहित अनेक भक्त उपस्थित रहे।
कुचामन न्यूज़: सड़कों पर 20 साल पुरानी टैक्सियां दुर्घटना को दे रही न्योता