कुचामन न्यूज़: कुचामन के खारिया गांव स्थित दादरवाल परिवार ने एक बार फिर दहेज प्रथा के खिलाफ कदम उठाते हुए सादगीपूर्ण विवाह का आदर्श प्रस्तुत किया।
रामदेव रामेश्वरलाल दादरवाल की बेटियों नीलम और टीना का विवाह बिना दहेज के हुआ, जिसमें केवल एक रुपया और नारियल को सगुन के तौर पर स्वीकार किया गया।
यह विवाह दहेज मुक्त समाज की ओर एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। दादरवाल परिवार ने पहले भी ऐसे कई विवाह आयोजित किए हैं, जिनमें सिर्फ सादगी और समानता को महत्व दिया गया।
बेटियों का सम्मान किसी लेन-देन का मोहताज नहीं होता
समाज में बदलाव का संदेश
खारिया के सरपंच डॉ. देवीलाल दादरवाल ने कहा कि- दहेज जैसी कुरीति को समाप्त करना समाज की जिम्मेदारी है। जब हम अपनी बेटियों को सम्मान देंगे, तो पूरा समाज प्रेरित होगा।
कुचामन न्यूज़: कुचामन फिरौती मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 4 आरोपी गिरफ्तार
दादरवाल परिवार की यह पहल समाज को सकारात्मक दिशा में बदलने का काम कर रही है। अब कई अन्य परिवार भी इस सादगीपूर्ण विवाह के उदाहरण को अपना रहे हैं।