कुचामन न्यूज़: कुचामन सिटी में पुराने और नए बस स्टैंड से बसों के संचालन को लेकर प्रशासन ने कुछ नए कदम उठाए थे, जिसमें अब बसों का रूट भी चेंज कर दिया गया है।
उपखंड अधिकारी सुनील कुमार ने 11 नवंबर को निर्देश दिए थे। कि सरकारी और निजी बसों को पुराने बस स्टैंड से संचालित किया जाएगा। इसके बाद से ही प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। लेकिन अभी भी शहर में कहीं जगह भारी अतिक्रमण के चलते बसों के आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बसों के आवागमन के नए रूट:
नया बस स्टैंड से मुख्य शहर की ओर आने वाली बसे अब नया बस स्टैंड से फेज मोहम्मद तिराहा से लुहारिया बास होते हुए अंबेडकर सर्किल से अहिंसा सर्किल की तरफ निकलेगी।
कुचामन न्यूज: फिरौती मामले में पुलिस ने आरोपियों को हथकड़ी लगाकर शहर में कराई परेड
वहीं अंहिसा सर्किल से मुख्य शहर से होते हुए नया बस स्टेण्ड तरफ जाने वाली बसे अब अंहिसा सर्किल से अम्बेडकर सर्किल, पुराना बस स्टेण्ड से स्टेशन रोड़ होते हुए नया बस स्टेण्ड की तरफ जाएगी।
कुचामन प्रशासन ने यह बदलाव कर तो दिए हैं। लेकिन अभी भी लुहारिया बास की तरफ अतिक्रमण की समस्याएं बनी हुई है। जिससे लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी होती है। तो वहां से बसों के गुजरने से और ज्यादा ट्रैफिक की समस्याएं पैदा हो सकती है।
कुचामन न्यूज: पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पिलाई गई दो बूंद जिंदगी की
इस संबंध में कुछ अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं-
जिनमें तहसीलदार कुचामन सिटी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। जो नए नियमों के अनुसार निजी एवं सरकारी बसों का संचालन की पालना सख्ती से करवांगे।
इसके साथ ही कुचामन थाना अधिकारी को ट्राफिक पोइंट बनाने के निर्देश दिए हैं। और आयुक्त नगर परिषद् को भी मार्ग से आवारा पशुओ, ठेले व दुकानो के बाहर रखे हुए सामान को हटवाने के निर्देश दिए हैं।
प्रशासन की तरफ से पहले भी ऐसे निर्देश दिए जा चुके हैं। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते भारी ट्रैफिक, अतिक्रमण से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है।