कुचामन न्यूज़: नगरपरिषद् कुचामन सिटी ने आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी को सुशासन दिवस के रूप में मनाया।
कार्यक्रम का आयोजन नगरपरिषद् के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया। जहां नगरपरिषद् आयुक्त देवीलाल बोचल्या एवं नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तिया ने पुष्पांजलि अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कुचामन न्यूज़: न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस: छाए रहे बादल, बारिश की संभावना
आयुक्त देवीलाल बोचल्या ने अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व, कृतित्व और उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें सुशासन और पारदर्शिता को अपनाना चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तिया ने भी उनके योगदानों को याद करते हुए नागरिकों को उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने की अपील की।
कुचामन न्यूज़: सड़कों पर 20 साल पुरानी टैक्सियां दुर्घटना को दे रही न्योता
कार्यक्रम में भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत, अति. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिनेश सिंह चौधरी, एवं अन्य पार्षदों ने भी अपने विचार साझा किए।
रैली का आयोजन
कार्यक्रम के उपरांत एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें नगरपरिषद् स्टाफ, पार्षदगण, विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
कुचामन न्यूज़: राजकीय विद्यालय खारिया में कृष्ण भोग का आयोजन
रैली नगरपरिषद् कार्यालय से शुरू होकर न्यू बस स्टैंड, स्टेशन रोड, कुचामन कॉलेज, पुलिस थाना, शाहजी का बगीचा होते हुए लॉयन्स सर्किल पुराना बस स्टैंड पर संपन्न हुई। रैली के माध्यम से सुशासन और अटल बिहारी वाजपेयी जी के आदर्शों के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया।
कुचामन न्यूज़: ग्लोबल इंटरनेशनल एकेडमी में स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ