कुचामन न्यूज़: राजस्थान सरकार की निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत कुचामन के सरकारी स्कूलों की कक्षा 9 में अध्ययनरत छात्राओं को साइकिल वितरण हेतु एक नोडल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 12 दिसंबर को जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया।
कुचामन न्यूज़: सफीक खान और फहीम खान को कोर्ट ने फिर भेजा पुलिस रिमांड पर
इस अवसर पर शहर के 10 राजकीय विद्यालयों की 198 छात्राओं को निशुल्क साइकिलें वितरित की गईं। साथ ही जवाहर स्कूल और सुरजी देवी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई कर रही ब्यूटी एवं वैलनेस की कुल 78 छात्राओं को ब्यूटी वैलनेस किट भी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर लाल चौधरी ने विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न छात्रा कल्याण योजनाओं की जानकारी दी और छात्राओं को साइकिलों का उचित उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर उप प्रधानाचार्य भंवरलाल बुल्डक ने स्वागत भाषण देते हुए छात्राओं से कहा कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन में आगे बढ़ें। वहीं भा.ज.पा. शहर अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत ने कहा कि हमारी सरकार बेटियों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने छात्राओं से मन लगाकर पढ़ाई करने की अपील की।
व्याख्याता डॉ भंवरलाल गुगड़ ने अपनी कविता मैं कुचामन की बेटी हूं, विश्व पटल पर इसका नाम करती हूं। प्रस्तुत की
कार्यक्रम के अंतर्गत साइकिल वितरण प्रभारी जहीर अली खान ने सभी विद्यालयों के प्रभारी को साइकिलें सौंपीं, और ब्यूटी वैलनेस प्रभारी पूजा सिंह राठौड़ ने छात्राओं को ब्यूटी वैलनेस किट के सही उपयोग के बारे में बताया।
कुचामन न्यूज़: विद्यालय संचालन का समय निर्धारित, पालन न करने पर कार्रवाई के निर्देश
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा शहर अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत, अध्यक्ष अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर लाल चौधरी, और विशिष्ट अतिथि कुचामन नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तिया रहे।