कुचामन न्यूज़: कुचामन अभिभाषक संघ ने वर्ष 2025 के लिए अपने नए पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है।
यह चुनाव 13 दिसंबर 2024 को आयोजित होंगे। जिसमें संघ के छह महत्वपूर्ण पदों—अध्यक्ष, उपाध्यक्ष (न्यायिक व राजस्व न्यायालय), सचिव, कोषाध्यक्ष और पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए मतदान होगा।
कुचामन न्यूज़: कुचामन की हर्षिता चौधरी का राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान हॉकी टीम में चयन
इसके अलावा नव निर्वाचित पदाधिकारी 13 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन करेंगे, जिससे कुल 21 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन होगा।
चुनाव प्रक्रिया के लिए कई महत्वपूर्ण तिथियां तय की गई हैं। उम्मीदवारों से नामांकन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 7 दिसंबर 2024 है, जबकि नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 8 दिसंबर 2024 होगी। मतदाता सूची में नाम जोड़वाने की अंतिम तिथि 9 दिसंबर 2024 तक है।
मतदान 13 दिसंबर को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक होगा। जबकि मतगणना उसी दिन शाम 4:30 बजे से शुरू होगी। चुनाव परिणाम और शपथ ग्रहण समारोह 13 दिसंबर को शाम 5:30 से 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
कुचामन न्यूज: लॉरेंस गैंग की धमकी के मामले में साइबर एक्सपर्ट की मदद से जांच में जुटी पुलिस
चुनाव में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को नामांकन पत्र के साथ एक अदेय प्रमाण-पत्र (No Dues Certificate) भी प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। साथ ही केवल वही पंजीकृत अधिवक्ता मतदान में भाग ले सकेंगे जो One Bar One Vote नियम के अनुसार कुचामन अभिभाषक संघ के सदस्य हैं।
संघ ने सभी उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे आदर्श आचार संहिता का पालन करें और चुनाव प्रक्रिया को सम्मानजनक, गरिमापूर्ण और मर्यादित बनाए रखें।
कुचामन न्यूज़: कुचामन के व्यापारी को मिली लॉरेंस गैंग से धमकी
निर्वाचन समिति के प्रभारी अधिकारी सुधीर कौशिक ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं और एक पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किया जाएगा।