कुचामन न्यूज़: आस्था पब्लिक स्कूल परिवार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेकर कुचामन सिटी लौटने वाली राजस्थान हॉकी U-14 टीम की सदस्य और आस्था स्कूल की प्रतिभाशाली विद्यार्थी हर्षिता चौधरी का समरोहपूर्वक अभिनन्दन किया।
कुचामन न्यूज़: कुचामन फिरौती मामले में आरोपी सफीक खान और फहीम खान को भेजा जेल
हर्षिता चौधरी ने डीडवाना-कुचामन जिले की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। जिसके फलस्वरूप उनका चयन राजस्थान विद्यालयी हॉकी टीम में हुआ। इस शानदार उपलब्धि पर आस्था पब्लिक स्कूल परिवार ने उनका स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर स्कूल के निदेशक दयाल शेषमा ने हर्षिता की सफलता की सराहना करते हुए कहा कि हर्षिता ने अपनी मेहनत और लगन से न केवल अपने परिवार का नाम रोशन किया, बल्कि राजस्थान राज्य का भी गर्व बढ़ाया है। हम सभी को गर्व है कि वह हमारी आस्था पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं।
साथ ही आस्था पीजी महाविद्यालय की छात्रा यास्मीन को ‘काली बाई भील योजना’ के तहत राजस्थान सरकार द्वारा स्कूटी मिलने पर भी अभिनन्दन किया गया। यह योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम है और यास्मीन के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
समारोह में ग्रुप चेयरमैन भूराराम शेषमा, प्रबंध निदेशक गणेश शेषमा, सचिव रोहित चौधरी, सी.एम. पवार, कोच चन्दन बिजारणियाँ, नीरू शेखावत, कमल कुमावत, अपराजिता पारीक, और इण्डियन व आस्था एजुकेशन परिवार के अन्य सदस्य तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।
कुचामन न्यूज़: आस्था पीजी महाविद्यालय में महिला कबड्डी प्रतियोगिता 18 अक्टूबर से शुरू