कुचामन न्यूज: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भरनाई में 10 दिसम्बर को भामाशाह रामेश्वर लाल खण्डेलवाल द्वारा विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए।
कुचामन न्यूज़: कुचामन में बसों के रूट चेंज का विरोध: SDM को सौंपा ज्ञापन
इस दौरान भामाशाह ने सर्दी के मौसम में बच्चों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यह उपहार दिया। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को छात्र जीवन में पाँच महत्वपूर्ण गुणों को अपनाने की सलाह दी। जिनमें अनुशासन और संयमित दिनचर्या को प्राथमिकता देने की बात कही, जिससे जीवन में प्रगति सुनिश्चित हो सकती है।
कुचामन न्यूज़: आस्था पीजी महाविद्यालय व इण्डियन डिफेंस एकेडमी की 9वीं अन्तर संकाय खेलकूद प्रतियोगिता
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. दिलीप पारीक ने बताया कि रामेश्वर लाल खण्डेलवाल ने पूर्व में भी विद्यालय की कंप्यूटर लैब के विकास हेतु 62,000 रुपये की राशि दान की थी और स्वतंत्रता दिवस पर भी विद्यालय के विकास के लिए 16,000 रुपये का योगदान दिया था। इस पुनीत कार्य के लिए डॉ. पारीक ने भामाशाह को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका आभार व्यक्त किया।
कुचामन न्यूज़: प्रशासन ने किया बसों के रूट में बदलाव: अतिक्रमण से आवागमन में परेशानी