कुचामन न्यूज़: कुचामन सिटी स्थित टैगोर एजुकेशन ग्रुप के तहत संचालित ट्राइडेंट इंस्टीट्यूट जूसरी रोड़ कैम्पस के दो विद्यार्थियों का मॉरिशस के प्रसिद्ध इंटरकांटिनेंटल रिजॉर्ट में चयन हुआ है।
यह दोनों छात्र होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में काम करने के लिए मॉरिशस जाएंगे और लगभग 5 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर नियुक्त होंगे।
कुचामन न्यूज़: राणासर में 25 दिसंबर से उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य शुरू
संस्था के निदेशक सागर चौधरी ने जानकारी दी कि चयनित छात्रों में प्रेमाराम कड़वा (24 वर्ष) जो मौलासर के निवासी हैं। और हरिराम बढ़ाढरा (23 वर्ष) जो डीडवाना के पास लालासरी गाँव के रहने वाले हैं, शामिल हैं। इन दोनों छात्रों ने एक साल का होटल मैनेजमेंट कोर्स पूरा करने के बाद भारत में एक से दो साल तक काम किया और अब उनका चयन मॉरिशस के पांच सितारा होटल में हुआ है।
संस्थान के निदेशक ने दोनों छात्रों की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए कहा कि होटल मैनेजमेंट क्षेत्र युवाओं को न केवल बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करता है।
कुचामन न्यूज : कुचामन में देर रात कार पलटने से लगी आग, एक की मौत 2 घायल
बल्कि विदेश यात्रा का भी मौका देता है। उन्होंने कहा कि अब तक संस्था ने 370 से अधिक छात्रों को 13 अलग-अलग देशों में रोजगार उपलब्ध कराया है। और उनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों से अधिक से अधिक बच्चों को सफलता की राह पर लाना है ताकि वे अपने जीवन और परिवार की स्थिति में सुधार कर सकें।
इस शानदार उपलब्धि पर दोनों छात्रों का स्वागत करते हुए उन्हें माला पहनाकर और मुँह मीठा करवा कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य प्रमोद खंडेलवाल, सोहन लाल, पुष्पेन्द्र सिंह, हरेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार, सुखराम, नरेंद्र सिंह, राकेश वर्मा सहित अन्य सम्मानित सदस्य भी उपस्थित थे।
कुचामन न्यूज: कुचामन से चोरी हुआ डंपर पुलिस ने मेवात क्षेत्र से किया बरामद