कुचामन न्यूज़: अंबेडकर पार्क में अंबेडकर विकास समिति, राजस्थान शिक्षक संघ, अंबेडकर अजाक और समस्त अंबेडकरवादी संगठनों द्वारा 69वां महापरिनिर्वाण दिवस बड़े श्रद्धा भाव से मनाया गया।
इस अवसर पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की अष्ट धातु प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
कुचामन न्यूज: समरस सनातन यात्रा के प्रेरणा स्रोत महंत दिनेश गिरि का स्वागत
समारोह की अध्यक्षता करते हुए अंबेडकर विकास समिति के अध्यक्ष एवं कुचामन नगरपालिका के उपसभापति हेमराज चावला ने कहा कि “संविधान ही देश का पवित्र ग्रंथ है। हमें इसे हर घर तक पहुंचाने का कार्य करना है। संविधान है तो हम हैं, और यही संविधान हमें समानता, स्वतंत्रता और न्याय की दिशा में मार्गदर्शन करता है।”
कुचामन न्यूज: फिरौती मामले में दबिश देने पहुंची पुलिस को चकमा देकर फरार हुए आरोपी
इस आयोजन में राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के जिला अध्यक्ष डॉ. गोविंद लाल मंडावरिया, ब्लॉक अध्यक्ष बजरंगलाल जसराना, अजाक जिला अध्यक्ष दिनेश जी लाडना, खींवकरण डबरिया, रतनलाल डेनवाल, बी.एल. बनिया, लोकेंद्र कुचामन, मुकेश फुलवरिया, कैलाश उमरिया, राम कैलाश, राम लाल, लालाराम, ओमप्रकाश खोरवाल, शंकर मोहनपुरिया सहित अनेक भीम अनुयायी उपस्थित रहे।
कुचामन न्यूज: कुचामन में फिरौती प्रकरण में पुलिस की कार्रवाई हुई तेज, मिला अहम सुराग