कुचामन न्यूज़: जिला डीडवाना-कुचामन पुलिस ने बलात्कार और ब्लैकमेलिंग के आरोपी शोकत मिरासी को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के साथ पिछले तीन वर्षों से बलात्कार कर रहा था और उसे उसके अश्लील फोटोज़ वायरल करने की धमकी दे रहा था।
जानकारी के अनुसार- यह मामला 18 नवंबर को मकराना थाना क्षेत्र की एक महिला द्वारा रिपोर्ट किए जाने के बाद सामने आया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी शोकत ने उसे फोन कर अपने साथ भाग जाने का दबाव बनाया और उसे पहले भी बलात्कार का शिकार बना चुका था।
इसके अलावा उसने महिला के अश्लील फोटोज़ वायरल करने की धमकी दी थी। महिला ने आरोप लगाया कि शोकत ने कई फोटो पहले ही वायरल कर दिए थे।
कुचामन न्यूज़: चितावा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक, 12 जनवरी को होगा पथ संचलन
इस गंभीर मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद के दिशा-निर्देश में मकराना पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की।
टीम ने तकनीकी साक्ष्य और सूचना संकलन के आधार पर आरोपी शोकत अली मिरासी (30) निवासी ढाढियों का बास अखेपुरा (मकराना) की लोकेशन का पता लगाया और उसे मकराना कस्बे से गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
कुचामन न्यूज़: लायंस क्लब कुचामन द्वारा निःशुल्क हृदय रोग जांच व परामर्श शिविर आयोजित