कुचामन न्यूज़: कुचामन के रिंग रोड पर बरगद संरक्षण फाउंडेशन के तत्वाधान में हरी भरी यादें मुहिम के अंतर्गत पौधारोपण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व अपर एवं जिला सेशन न्यायाधीश कुचामन सुंदर लाल खारोल ने किया।
कुचामन न्यूज: टैगोर कोचिंग सेंटर के छात्रों का मॉरिशस के पांच सितारा रिजॉर्ट में चयन
फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम के तहत स्थानीय नागरिक अपने पूर्वजों की स्मृति में पौधारोपण करते हैं। इस क्रम में शिक्षक चेना राम कुमावत ने अपने पूर्वजों की याद में चार पौधे लगाए और अपने सुपौत्र के जन्मदिन पर भी पौधारोपण किया। पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड्स, लोहे की जाली और सर्दियों से बचाव के लिए फैब्रिक कवर का उपयोग किया गया।
कुचामन न्यूज़: राणासर में 25 दिसंबर से उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य शुरू
न्यायाधीश खारोल ने अपने संबोधन में कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही प्रकृति का संरक्षण संभव है। उन्होंने कहा कि प्रकृति सभी के साथ समान व्यवहार करती है। इसलिए इसके संरक्षण में भी सभी की भागीदारी होनी चाहिए।
उन्होंने फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की और हरी भरी यादें मुहिम को और अधिक गति देने पर जोर दिया, ताकि क्षेत्र में हरियाली बढ़ सके।
कुचामन न्यूज : कुचामन में देर रात कार पलटने से लगी आग, एक की मौत 2 घायल
इस अवसर पर डॉ. प्रदीप चौधरी ने भी पौधारोपण किया और लोगों से हरी भरी यादें मुहिम से जुड़ने की अपील की। उन्होंने प्लास्टिक के उपयोग से बचने का संदेश भी दिया।
कार्यक्रम में जीएसटी इंस्पेक्टर राजेश कुमावत लायंस क्लब कुचामन फोर्ट के राम काबरा सहित अन्य कार्यकर्ता और महिलाएं उपस्थित रहीं।
कुचामन न्यूज: कुचामन से चोरी हुआ डंपर पुलिस ने मेवात क्षेत्र से किया बरामद