कुचामन न्यूज़: फिरौती प्रकरण में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद गुरुवार को वापस न्यायालय में पेश किया। जहां से 2 को पुलिस ने जेल भेज दिया वहीं मुख्य आरोपी सफीक व उसके साथी फहीम को कोर्ट ने पुलिस रिमांड में भेज दिया है।
इस प्रकरण के बारे में डीआईजी ओम प्रकाश ने पहले ही यह स्पष्ट किया था कि आरोपियों को स्पीड ट्रायल के माध्यम से शीघ्र सजा दिलवाई जाएगी।
व्यापारियों द्वारा दी गई आधिकारिक शिकायत के आधार पर पुलिस ने विभिन्न क्रिमिनल एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और आरोपियों से गहन पूछताछ की प्रक्रिया शुरू कर दी। इसके बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत पुलिस ने आरोपियों को 24 घंटे के भीतर अदालत में पेश किया।
वहां पहली पेशी के दौरान कोर्ट ने सभी आरोपियों जिनमें– सफीक खान, फहीम खान, सौयैब खान और रहीम खान की पुलिस रिमांड स्वीकृत की। इसके बाद हिरासत में आरोपियों से फिर से पूछताछ की गई। जिससे मामले की सारी जानकारी पता लग सके।
कुचामन न्यूज: फिरौती मामले में पुलिस ने आरोपियों को हथकड़ी लगाकर शहर में कराई परेड
आज गुरूवार को रिमांड पूरा होने के बाद पुलिस ने फिर से कोर्ट में रिमांड की अर्जी दी। कोर्ट ने आरोपियों के गंभीर अपराधों को ध्यान में रखते हुए सफीक खान और फहीम खान को फिर से रिमांड में रखने का आदेश दिया। वहीं कोर्ट ने सरफराज और सौयैब खान को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया।
पुलिस आरोपियों से मामले से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए लगातार पूछताछ कर रही है। जिसके आधार पर चार्जशीट तैयार की जाएगी और इसे जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।
कुचामन न्यूज़: कुचामन फिरौती मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 4 आरोपी गिरफ्तार