कुचामन न्यूज़: कुचामन शहर में हुए चर्चित फिरौती प्रकरण में आज (बुधवार) चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने आरोपी सफीक खान के रिमांड की मांग की।
जिसे कोर्ट ने मंजूर करते हुए उसे 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। वहीं अन्य तीन आरोपियों सरफराज खान, सौयैब खान और फहीम खान को वापस न्यायिक अभिरक्षा में परबतसर जेल भेज दिया गया।
कुचामन न्यूज़: फिरौती प्रकरण में पुलिस ने चारों आरोपियों को दूसरे मुकदमें में लिया हिरासत में
पुलिस को नए सुराग
दरअसल पुलिस की ओर से आरोपी सफीक खान की निशानदेही पर कुछ बरामदगी करने की डिमांड कोर्ट के सामने रखी गई। इसी के चलते आरोपी सफिक को वापस रिमांड में लिया हैं। उससे लगातार पूछताछ की जा रही है।
कुचामन न्यूज़: कुचामन फिरौती मामले में आरोपी सफीक खान और फहीम खान को भेजा जेल
अभी इस मामले में पुलिस खुलकर जानकारी नहीं दे रही है। संभव है कि अब तक भी कोई ठोस जानकारी पुलिस को नहीं मिल रही है। जिससे कि फिरौती मामले से जुड़े अन्य अपराधियों को पकड़ा जा सके।
चार्जशीट को मजबूत बनाने की तैयारी
मुख्य आरोपी सफीक खान के आपराधिक इतिहास और लॉरेंस गैंग से जुड़े सबूतों को चार्जशीट में शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही नए मिले सुरागों की जांच और सत्यापन के बाद ही इन्हें चार्जशीट का हिस्सा बनाया जाएगा।