Monday, July 28, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: डीडवाना-कुचामन पुलिस ने गुम हुए 62 मोबाइल लौटाए

कुचामन न्यूज़: डीडवाना-कुचामन पुलिस ने गुम हुए 62 मोबाइल लौटाए

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन न्यूज़: डीडवाना-कुचामन पुलिस ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी और मेहनत से लोगों के गुम हुए मोबाइल फोन ढूंढकर उन्हें लौटाया है। इस बार करीब 15 लाख रुपये की कीमत के 62 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंपे गए।

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: महिलाओं की सुरक्षा के लिए 3 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट रवाना

- विज्ञापन -image description
image description

इनमें से 16 मोबाइल फोन पुलिस अधीक्षक कार्यालय से और 46 मोबाइल थानों के माध्यम से वापस किए गए। इससे पहले भी पुलिस 91 मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है।

CEIR पोर्टल बना मददगार, मोबाइल ट्रेस

गुम हुए मोबाइल फोन ट्रेस करने के लिए पुलिस ने दूरसंचार विभाग के CEIR पोर्टल का सहारा लिया। इस पोर्टल पर मोबाइल का IMEI नंबर दर्ज कर उसे ब्लॉक किया जाता है। जब मोबाइल ट्रेस हो जाता है, तो उसे बरामद कर मालिक को लौटा दिया जाता है। गुम हुए मोबाइल को खोजने का यह तरीका बेहद कारगर साबित हुआ है।

- Advertisement -ishan

कुचामन न्यूज़: कुचामन में प्रधानमंत्री सूर्यघर सौर ऊर्जा योजना पर शिविर

SP हनुमान प्रसाद मीणा की नागरिकों से अपील

SP ने जनता से अपील की है कि अगर आपका मोबाइल गुम या चोरी हो जाए। तो तुरंत संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं और CEIR पोर्टल पर जाकर मोबाइल का IMEI नंबर ब्लॉक करवाएं। मोबाइल मिलने के बाद इसे फिर से चालू करने के लिए पोर्टल पर रिक्वेस्ट भेजी जा सकती है।

कुचामन न्यूज़: रेस टू गुड हेल्थ पर कलेक्टर ने किया हस्ताक्षर

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!