Tuesday, January 7, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: आस्था पीजी महाविद्यालय व इण्डियन डिफेंस एकेडमी में 9वीं अन्तर...

कुचामन न्यूज़: आस्था पीजी महाविद्यालय व इण्डियन डिफेंस एकेडमी में 9वीं अन्तर संकाय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

शोभा गावड़िया और कुलदीप सिंह को प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: आस्था पीजी महाविद्यालय व इण्डियन डिफेंस एकेडमी के आस्था स्पोर्ट्स एकेडमी ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय 9वीं अन्तर संकाय खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिन विभिन्न खेलों में छात्रों और छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: आस्था पीजी महाविद्यालय व इण्डियन डिफेंस एकेडमी की 9वीं अन्तर संकाय खेलकूद प्रतियोगिता

- Advertisement -image description

 

छात्रा वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता

समापन समारोह में ग्रुप चेयरमैन बी.आर. शेषमा ने कहा कि खेलकूद में हार-जीत का कोई महत्व नहीं। बल्कि यह अगली जीत के लिए प्रेरणा प्रदान करती है। सचिव रोहित चौधरी ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के बारे में जानकारी दी और बताया कि सभी प्रतिस्पर्धियों ने अपनी श्रेष्ठता का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्र-छात्राएं

1600 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में कैलाश परासरिया और छात्रा वर्ग में वसुन्धरा ने पहला स्थान हासिल किया। कबड्डी में छात्र वर्ग में विज्ञान संकाय के भानुप्रताप राठौड़ और छात्रा वर्ग में सावित्री ने जीत दर्ज की। इस अवसर पर शोभा गावड़िया को श्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में सम्मानित किया गया।

छात्राओं का जलेबी दौड़ मुकाबला

कुचामन न्यूज़: आस्था पीजी महाविद्यालय में महिला कबड्डी प्रतियोगिता 18 अक्टूबर से शुरू

इसके अलावा मेंहदी प्रतियोगिता में कविता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। म्यूजिकल चेयर में करिश्मा कंवर, जलेबी दौड़ में हर्षिता कंवर और सुमन बेरा तथा चम्मच दौड़ में आरती मेघवंशी ने पहला स्थान प्राप्त किया। कुश्ती में छात्र वर्ग में मोहित सियाग, दामोदर डुकिया, सुरेन्द्र वैष्णव, अनुराग कुमावत, दिनेश रुलानिया और सुजल चौधरी ने जीत दर्ज की, वहीं छात्रा वर्ग में करिश्मा चौधरी, शोभा गावड़िया और पिंकी रुलानिया ने पुरस्कार जीते।

छात्राओं की सुई धागा रेस

कुचामन न्यूज़: कुचामन की सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए उपसभापति हेमराज चावला ने की अपील

इस आयोजन के सफलतापूर्वक संचालन के लिए खेल प्रभारी चन्दन बिजारणियाँ और नीतू शेखावत को भी सराहा गया। समापन समारोह में आस्था स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक गणेश शेषमा, आस्था स्कूल के निदेशक दयाल शेषमा, प्रो. कमल कुमावत, प्रो. महेंद्र सैनी और सी.एम. पवाँर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और विद्यार्थी उपस्थित थे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!