कुचामन न्यूज़: डीडवाना-कुचामन जिला कलक्टर पुखराज सैन कुचामन क्षेत्र के अपने दौरे के दौरान 27 और 28 नवम्बर 2024 को कुचामन में कई महत्वपूर्ण कार्यों का निरीक्षण किया और स्थानीय प्रशासन को कई निर्देश दिए।
कुचामन न्यूज़: जवाहर राजकीय विद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
कलक्टर पुखराज सैन ने 27 नवम्बर जवाहर नवोदय विद्यालय कुचामन सिटी का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने विद्यालय में रात बिताई। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता और सुविधाओं का जायजा लिया। और 28 नवम्बर को नगर परिषद कुचामन सिटी के पास बसी कच्ची बस्ती का दौरा किया। उन्होंने छोटे बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया और संबंधित विभागों को समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया।
कुचामन न्यूज: मनोज जोशी ऑल इंडिया पारीक महासभा के राष्ट्रीय सचिव (साऊथ इण्डिया) मनोनीत
इसके बाद उन्होंने ग्राम उगरपुरा और रसाल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवासों का निरीक्षण किया और जलग्रहण कार्यों का जायजा लिया। साथ ही पदमपुरा में राजीविका के तहत महिलाओं के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने महिलाओं की समस्याएं सुनीं और उनका उचित निस्तारण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
कुचामन न्यूज: राजस्थान सरकार ने जूसरी सरपंच प्रकाश भाकर को किया निलंबित
कलक्टर ने रीको इंडस्ट्रियल एरिया के लिए संभावित जगह का निरीक्षण किया और इसके बाद नगर परिषद कार्यालय कुचामन सिटी में आयोजित राइजिंग राजस्थान की फॉलो-अप बैठक में भाग लिया। इस बैठक में निवेशकों के साथ प्रस्तावित रीको क्षेत्र और उद्योग निवेश पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता को लेकर जनप्रतिनिधियों ने अवगत कराया, और कलक्टर ने आयुक्त नगर परिषद, कुचामन सिटी को उचित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कुचामन न्यूज: अतिरिक्त निदेशक कृषि अनुसंधान ने किया कार्यालय और डीबीटी योजनाओं का निरीक्षण
इस अवसर पर भागीरथ चौधरी (जिला प्रमुख नागौर), सुनील कुमार (उपखंड अधिकारी कुचामन), देवी लाल बौचल्या (आयुक्त नगर परिषद) और रीको तथा उद्योग विभाग के अधिकारी मौजूद थे। सैंकड़ों की संख्या में निवेशक भी इस बैठक में उपस्थित थे।