कुचामन न्यूज़: कुचामन सिटी में BSNL ऑफिस के सामने सीकर बाईपास स्थित एक भूखंड पर कब्जे को लेकर हिंसक विवाद हुआ। जिसमें राजेश जाखड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में 40 से ज्यादा लोग गाड़ियों में सवार होकर आए और सीकर रोड स्थित एक भूखंड पर तोड़फोड़ की।
आरोपियों के नाम: जेठाराम बिजारनिया पुत्र धन्नाराम निवासी रेवासा दलेलपुरा, प्रकाश राठी पुत्र भंवराराम राठी निवासी सीकर रोड़ कुचामनसिटी, मोहन गोदारा पुत्र नारायण राम, धर्माराम राठी, वासुदेव राठी, परसाराम राठी, व अन्य 40-50 लोग
राजेश की मां नोजी देवी पत्नी मोहनराम जाखड ने पुलिस में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि 11 बजे के करीब जब उनका बेटा घर पर था। इसी वक्त इन आरोपियों ने हमला किया।
आरोप है कि इन लोगों ने न सिर्फ भूखंड की दीवारों और बने कमरों को नुकसान पहुंचाया बल्कि दो कैंपर गाड़ियों के शीशे भी तोड़े।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: नाबालिग बच्ची से रेप मामले में POCSO एक्ट के तहत मुलजिम को 20 साल की सजा, 50,000 का जुर्माना
मिली जानकारी के अनुसार जिस भूखंड पर तोड़फोड़ की गई वहां एक हॉस्टल चल रहा था। हॉस्टल में मौजूद बच्चों ने बताया कि उनके सामान को भी नुकसान पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कुचामन पुलिस पहुंची। इस दौरान एसपी नेमीचंद, डिप्टी एसपी अरविंद बिश्नोई, सीआई जगदीश मीणा और पुलिस का जाप्ता भी मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज: कुचामन के नेहरू पार्क में मनाई इंदिरा गांधी की जयंती
सूत्रों के अनुसार जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी तोड़फोड़ कर मौके से फरार हो चुके थे। नोजी देवी ने ये भी बताया कि उसके बेटे राजेश को आरोपियों ने 2 मंजिल से नीचे फेंक दिया, जिस कारण राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तुरंत कुचामन के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। ज्यादा हालत बिगड़ने के बाद राजेश को जयपुर रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करीब आधे घंटे तक दोनों पक्ष एक दूसरे पर पत्थर और कांच की बोतल से हमला करते रहे। पुलिस के पहुंचने के बाद ही स्थिति को काबू किया गया।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज: पुलिस ने नहीं किया मुकदमा, रात को धरने पर बैठे है परिजन और ग्रामीण
थाना अधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा ने पुष्टि की कि मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दो गाड़ियों और एक ट्रैक्टर को भी जप्त कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इस घटना ने शहर में तनाव पैदा कर दिया है और लोग घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया है, लेकिन यह सवाल भी उठ रहा है कि इस तरह के विवादों को बढ़ने से पहले कैसे रोका जा सकता है।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: अवैध जल संबंधों के विच्छेदन एवं बकाया जल राजस्व पर होगी कार्यवाही