कुचामन न्यूज़: शिव सरपंच लालाराम अणदा के खिलाफ चितावा थाना में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है।
चितावा पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम शिव निवासी छोटूराम जाट पुत्र नुन्दाराम ने स्थानीय थाने में धोखाधड़ी और धमकी का मामला दर्ज कराया है। छोटूराम का आरोप है कि उसकी दिवंगत माता जीनकुदेवी के बैंक खाते से एक बड़ी राशि की धोखाधड़ी की गई और इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: द्वितीय रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन
छोटूराम जाट ने अपनी शिकायत में बताया कि- उसकी माता जीनकुदेवी का निधन एक माह पहले हुआ था। स्वर्गवास के बाद पारिवारिक हिसाब-किताब में यह खुलासा हुआ कि उसकी माता के बैंक खाते से 1,60,000 रुपये की राशि निकाल ली गई थी।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर विशेष शिविर एवं कार्यशाला का आयोजन
छोटूराम को आरोपी ने धमकी दी
छोटूराम ने आगे बताया कि जब उसने लालाराम से राशि वापस मांगने की कोशिश की तो लालाराम ने उसे जान से मारने की धमकी दी। लालाराम ने कहा कि यदि उसने फिर से पैसे के बारे में बात की या इस घटना को किसी अन्य व्यक्ति को बताय तो उसकी जान को खतरा होगा। लालाराम ने यहां तक कह दिया कि अगर यह मामला थाने तक पहुंचा तो उसकी हत्या कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: महंत बालमुकुंदाचार्य की उपस्थिति में गौशाला में गोपाष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया
चितावा पुलिस थाना में छोटूराम की शिकायत पर धोखाधड़ी, धमकी देने और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी लालाराम की तलाश में जुटी हुई है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
क्या बोले सरपंच लालाराम – सरपंच लालाराम अणदा ने कहा कि राजनीतिक षडयंत्र के तहत फंसाया जा रहा है। मामला 3 साल पुराना है।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: विधायक बालमुकुंदाचार्य बोले- मुझे जान से मारने की धमकी मिली है, लेकिन मैं डरने वाला नहीं