Wednesday, April 2, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा पोस्टर का हुआ विमोचन

कुचामन न्यूज़: दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा पोस्टर का हुआ विमोचन

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: कुचामन सिटी में सीकर रोड स्थित गायत्री शक्तिपीठ कुचामन में आगामी दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा के कुचामन क्षेत्र में आगमन का पोस्टर विमोचन किया गया। इस अवसर पर गायत्री परिवार के परिजनों ने समारोह में भाग लिया और रथ यात्रा के महत्व पर चर्चा की।

- विज्ञापन -image description

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: सीकर बाइपास पर जमीन को लेकर हिंसक विवाद, गाड़ियों के शीशे तोड़े

- विज्ञापन -image description
image description

गायत्री शक्ति पीठ के व्यवस्थापक भैंरूलाल उपाध्याय ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार और गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार में 1926 से अखण्ड दीपक ज्योति प्रज्ज्वलित है। इस यात्रा के माध्यम से युग परिवर्तन का संदेश संप्रेषित किया जा रहा है। दिव्य कलश यात्रा में सभी प्रमुख तीर्थों का पवित्र जल समाहित होगा, जो भारतवर्ष के विभिन्न क्षेत्रों में धार्मिक व आध्यात्मिक जागृति का प्रतीक बनेगा।

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज: कुचामन के नेहरू पार्क में मनाई इंदिरा गांधी की जयंती

- Advertisement - Physics Wallah

कुचामन क्षेत्र में इस रथ यात्रा की शुरुआत 15 दिसम्बर को कुचामन शहर से होगी और यह यात्रा 31 दिसम्बर तक विभिन्न ग्रामों में यात्रा करेगी। यात्रा के संयोजक राजेन्द्र सिंह प्रेमपुरा ने बताया कि यात्रा कुचामन शहर से प्रारम्भ होकर कई प्रमुख स्थानों से होते हुए गायत्री शक्तिपीठ तक पहुंचेगी। इस दौरान हर स्थान पर भव्य स्वागत व दर्शन की व्यवस्था की जाएगी, और शाम को गायत्री शक्तिपीठ में दीपयज्ञ का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज: जवाहर राजकीय विद्यालय में यूथ और इको क्लब वॉलिंटियर्स सम्मानित

इस कार्यक्रम में रथ यात्रा के सह-संयोजक जितेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि यात्रा के मार्ग पर आने वाले प्रमुख स्थानों में कुचामन कॉलेज, स्टेशन रोड, शाहजी का बगीचा, पुराना बस स्टैंड, गोल प्याऊ, पुरानी धानमंडी, घाटी कुआं, नया शहर, सीकर रोड बस स्टैंड शामिल हैं।

इस पवित्र यात्रा के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से दिव्य कलश रथ यात्रा का पोस्टर विमोचन किया गया, जिसमें गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक भैंरूलाल उपाध्याय, राजेन्द्र सिंह प्रेमपुरा, जितेन्द्र सिंह राजपुरोहित, रूप सिंह राजपुरोहित, बलराम प्रधान, गिरधर दीक्षित, महेश चौरसिया, भगवती प्रसाद खंडेलवाल, हीरालाल ठठेरा, सत्यनारायण मोर, गुमान सिंह भगतपुरा, प्रकाश चंद मेहरड़ा, भवानी सिंह रसीदपुरा, तारा देवी, संगीता, पुष्पा कंवर, सरिता काबरा, कांता अग्रवाल, प्रीति सेन, हनुमान प्रसाद कुमावत, मुरलीधर गोयल और अन्य गायत्री परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: नगर और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित नेहरू का जन्मदिवस मनाया गया

गायत्री परिवार के सभी सदस्य और स्थानीय जनों ने रथ यात्रा के माध्यम से दिव्य अनुग्रह और आध्यात्मिक उन्नति के लिए अधिकाधिक जन समुदाय को इस यात्रा से लाभ उठाने का आह्वान किया।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!