कुचामन न्यूज़: कुमावत विकास समिति के तत्वाधान में देवउठनी ग्यारस के अवसर पर 12 नवंबर 2024 को आयोजित होने वाले 13वें सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर समाज बंधुओं का उत्साहपूर्ण कार्य आरंभ हो गया है।
इस आयोजन को लेकर समिति के सदस्य आज गणेश डुगरी पहुंचे और भगवान गणेश की पूजा अर्चना करते हुए उन्हें निमंत्रण दिया।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज का दीपावली स्नेह मिलन
समिति अध्यक्ष राजकुमार फौजी, उपाध्यक्ष किशन लाल छापरवाल, सचिव भंवर राजोरिया, कोषाध्यक्ष राजेंद्र धुमानिया, और अन्य समाज बंधुओं ने इस आयोजन को सफल बनाने हेतु मिलकर काम करने का संकल्प लिया। इन सभी ने कुमावत समाज के समाजिक उत्थान में अहम योगदान देने की दिशा में आज से ही तैयारियों में जुटने का ऐलान किया।
समाज के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में घर-घर जाकर समाज बंधुओं को सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण दिया जाएगा। और साथ ही कुमकुम पत्रिका का वितरण भी किया जाएगा। यह कार्य सभी समाज बंधुओं को सौंपा गया है। ताकि अधिक से अधिक लोग इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बन सकें।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज: दहेज के लिए परेशान करने पर थाने में रिपोर्ट दी तो महिला के भाई का सिर फोड़ा, जयपुर रेफर
इस अवसर पर समिति के अन्य प्रमुख सदस्य जैसे लादुराम अडावनिया, राजेंद्र मारवाल, रामपाल नोखवाल, शंकर जेठीवाल, मंगनीराम साडीवाल, धनजी राजोरिया, भागीरथ सिरस्वा, कीशोर नोखवाल, रामचंद्र बालोदिया, कुंणन कुसमिवाल, दुर्गेश मारोठिया, मुकेश सिंघाटिया, अमरचंद मारोठिया, राजु छापरवाल, और दुलीचन्द उज्जीवाल भी उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक विवाह सम्मेलन को सफल बनाने हेतु एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज: 10 लाख की धोखाधड़ी के मामले में ‘ साटिया गैंग’ के ठग गिरफ्तार