कुचामन न्यूज़: पुलिस थाना कुचामनसिटी ने रात में घर में घुसकर जानलेवा हमला करने के मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की है। इस मामले में फरार आरोपी जुगल भाटी को मण्डावरा से गिरफ्तार किया गया।
इस घटना में आरोपीयों ने ग्राम जिलिया में एक घर में घुसकर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की और जान से मारने की कोशिश की थी।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा पोस्टर का हुआ विमोचन
जानकारी के अनुसार- 5 नवंबर 2024 को पीड़ित मेवाराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह और उसके परिवार के सदस्य रात को अपने घर में सो रहे थे। रात लगभग 11 बजे एक अल्टो गाड़ी में सवार 5-6 लोग, जिनमें प्रार्थी के बहन के ससुराल वाले शामिल थे।
उनके घर आए और जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की गई और पीड़ित के भाई श्यामसुंदर को गंभीर चोटें आईं। इसके अलावा प्रार्थी की मोटरसाइकिल भी तोड़ दी गई। इस मामले पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जुगल भाटी को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: सीकर बाइपास पर जमीन को लेकर हिंसक विवाद, गाड़ियों के शीशे तोड़े
पुलिस थाना कुचामनसिटी की टीम ने आरोपी जुगल भाटी (26) पुत्र लादूराम निवासी चौकीदारों की ढाणी (परबतसर) को मण्डावरा से गिरफ्तार किया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त वाहन और अन्य आरोपियों के बारे में भी गहनता से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में पहले ही 14 नवंबर 2024 को आरोपी सुरेश को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद के मार्गदर्शन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद खारिया व वृताधिकारी अरविंद विश्नोई के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। जगदीश प्रसाद, थानाधिकारी कुचामनसिटी की नेतृत्व में यह सफल गिरफ्तारी की गई।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: नाबालिग बच्ची से रेप मामले में POCSO एक्ट के तहत मुलजिम को 20 साल की सजा, 50,000 का जुर्माना