कुचामन न्यूज़: गुरुवार को शहर के राजकीय उपजिला चिकित्सालय के ऑपरेशन थियेटर में एक महिला की मौत के बाद हंगामा मच गया। मृतक के परिजनों और कुमावत समाज के लोगों ने चिकित्सीय जांच के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए, अस्पताल प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: स्कूली बस का बड़ा हादसा, 12 से अधिक विद्यार्थी घायल
जानकारी के अनुसार- गीता देवी का इलाज डॉक्टर गोपाल ढाका द्वारा किया जा रहा था। डॉक्टर ने अपनी निजी क्लिनिक में इलाज इलाज शुरू किया। महिला के भाई ने डॉक्टर पर आरोप लगाया है कि गलत दवाईयों के कारण मेरी बहन की हालत बिगड़ने लगी थी।
जिसके बाद महिला का इलाज सरकारी अस्पताल के कराया गया। फिर ऑपरेशन थियेटर में महिला को एनेस्थीसिया (स्नायु संज्ञाहरण) दिया जा रहा था। इसके बाद महिला की नैदानिक जांच के लिए दूरबीन का इस्तेमाल किया जा रहा था। जांच के दौरान अचानक महिला की तबियत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।
SHO नंदलाल ने बताया कि- कल सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान गीता देवी पत्नी राजेश कुमार की मौत हो गई। महिला की जांच ओटी में चल रही थी। जिसमें उसकी ट्यूब ब्लॉक होने की स्थिति देखी जा रही थी। अचानक उसकी तबियत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: कुचामन में सफाई व्यवस्था को लेकर उपसभापति हेमराज चावला ने चिंता व्यक्त की
परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया और शिकायत दर्ज करवाई। महिला के परिजन पोस्टमार्टम के लिए सहमत हुए, जिसे मेडिकल बोर्ड से करवाया जाएगा। बोर्ड के सदस्य आज पोस्टमार्टम के लिए आएंगे। और अगर किसी को दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मृतका के परिजनों ने इस मामले में अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। इसके बाद परिजन और कुमावत समाज के लोग अस्पताल परिसर में इकट्ठा हो गए और हंगामा करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और समाज के वरिष्ठ लोग मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच समझाइश की कोशिश की।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: प्रशासन की नजरअंदाजी: अतिक्रमण की मुख्य समस्या अवैध खड़े ठेले और गाड़ियां
हालांकि अंत में परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने और उचित जांच कराने पर सहमति जताई। मामले की जांच के लिए शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इस घटना के बाद चिकित्सालय प्रशासन ने मामले की गंभीरता से जांच करने का आश्वासन दिया है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई आधिकारिक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: कुचामन सिटी में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई