कुचामन न्यूज़: श्री पी आर मेमोरियल ग्रुप ऑफ कॉलेज नावा रोड मिठड़ी के नवीन कॉलेज का उद्घाटन समारोह 21 अक्टूबर 2024 को भव्य तरीके से आयोजित किया गया। उद्घाटन का कार्य धन्नापीठाधिश्वर बजरंगदेवाचार्य महाराज ने अपने करकमलों से किया।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: चांद का दीदार कर देखा पिया का मुखड़ा, मनाई करवा चौथ
हवन पूजा और गणेश स्थापना
कार्यक्रम की शुरुआत हवन पूजा यज्ञ के साथ हुई जिसमें श्री गणेश की प्रतिमा का स्थापना संस्था निर्देशक अनिल कुमार गोड़ और प्राचार्य डॉक्टर अभिषेक कुमार जोशी द्वारा विधिपूर्वक की गई। स्थानीय छात्रों ने रंगोली बनाकर कॉलेज भवन को सजाया और सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रों का यह उत्साह समारोह को और भी रंगीन बना दिया।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद के तहत 700 भर्तियों का शिविर आयोजन
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति, विशेष उपदेश
इस अवसर पर बजरंग देवाचार्य जी महाराज ने शिक्षा के महत्व और ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का उपदेश दिया जो सभी उपस्थित लोगों के लिए प्रेरणादायक रहा।
समारोह में जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी सरपंच केला देवी पूर्व सरपंच छोटु सिंह प्रधान प्रतिनिधि राजेश गुर्जर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। जिनमें पवन कुमार अरविन्द कुमार गोड़ दिनेश शर्मा साहिल शर्मा और महेन्द्र गोरा जैसे कई प्रतिष्ठित लोग शामिल थे।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज: 5 हजार से अधिक स्वयंसेवकों ने निकाला डेढ किलामीटर से अधिक लंबा पथ संचलन