Tuesday, December 3, 2024
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: कुमावत विकास समिति ने 13वें सामुहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी...

कुचामन न्यूज़: कुमावत विकास समिति ने 13वें सामुहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी पूरी की

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: कुमावत विकास समिति ने आगामी 13वें सामुहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी को लेकर एक आम सभा आयोजित की जिसमें 14 जोड़ों का चयन किया गया। यह सम्मेलन देवउठनी ग्यारस 12 नवंबर 2024 को आयोजित होगा।

- विज्ञापन -image description

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज: 5 हजार से अधिक स्वयंसेवकों ने निकाला डेढ किलामीटर से अधिक लंबा पथ संचलन

- Advertisement -image description

सभा में वर-वधु चयन समिति और वस्त्र समिति के सदस्यों ने पंजीकरण किए गए जोड़ों के दस्तावेजों का सत्यापन कर चयन प्रक्रिया को पूरा किया।

समिति के अध्यक्ष राजकुमार फोजी ने बताया कि सभी दूल्हे कलीन सेव में आएंगे और उन्हें 12 नवंबर को सुबह 6:00 बजे खारिया रोड स्थित शिव मंदिर पहुंचना होगा वहीं वधुओं को कुमावत भवन स्टेशन रोड पर सुबह 6:00 बजे पहुंचने की सूचना दी गई है।

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: घरेलू गैस की अवैध रिफिलिंग पर कार्रवाई: 25 सिलेंडर जब्त

अध्यक्ष ने समाज के सभी बंधुओं से सामुहिक विवाह सम्मेलन में सहयोग की अपील की और विभिन्न समितियों को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गईं। इस अवसर पर वर-वधु चयन एवं वस्त्र वितरण समिति के सदस्य भी उपस्थित थे जिनमें किशनलाल छापरवाल, गोरुराम पचेरीवाला, राजूराम जी जेठीवाल और अन्य गणमान्य समाज बंधु शामिल थे।

सामाजिक एकता और सहयोग के इस प्रयास को सभी ने सराहा और उम्मीद जताई कि यह सम्मेलन सफल और सुखद रहेगा।

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: भाजपा के पदाधिकारियों ने किया नवपदस्थापित अधिकारियों का स्वागत

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!