कुचामन न्यूज़: महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं में महिला कबड्डी की मेज़बानी कुचामन सिटी के बुड़सू रोड स्थित आस्था पीजी महाविद्यालय को दी गई है।
प्रबंध निदेशक बी. आर. शेषमा और प्राचार्य डॉ. के. जी. शर्मा ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता 18 और 19 अक्टूबर को होगी जिसमें लगभग 20 से अधिक सरकारी और गैर सरकारी महाविद्यालयों की टीमें भाग लेंगी।
यह भी पढ़ें:-Kuchamadi.com ने सबसे पहले बताया था महेंद्र चौधरी और विजयसिंह चौधरी के बीच होगा मुकाबला
शेषमा ने बताया कि डीडवाना-कुचामन जिले को पहली बार महिला कबड्डी की मेज़बानी का अवसर मिला है। यह प्रतियोगिता स्थानीय खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ महिला खिलाड़ियों को अपने कौशल दिखाने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगी। प्रतिभागियों की ऊर्जा और प्रतिस्पर्धा से इस आयोजन की सफलता की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: शिक्षा गुणवत्ता सुधार हेतु ब्लॉक निष्पादक समिति की बैठक आयोजित