Friday, November 1, 2024
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: बीजेपी नागौर देहात जिले की सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक...

कुचामन न्यूज़: बीजेपी नागौर देहात जिले की सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: कुचामनसिटी. भारतीय जनता पार्टी नागौर देहात जिले की सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक कुचामन में संपन्न हुई। यह बैठक अभियान के संभाग सह प्रभारी महेंद्र बोहरा, प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला संगठन प्रभारी अशोक सैनी, जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ओडिण्ट, और सदस्यता अभियान के जिला संयोजक बुद्धाराम मेघवाल के सानिध्य में आयोजित की गई।

- विज्ञापन -image description

यह भी पढ़ेंKuchaman News: मां शाकंभरी मंदिर में शारदीय नवरात्र महोत्सव 3 अक्टूबर से

- Advertisement -image description

इस अवसर पर अशोक सैनी ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर बूथ अनुसार सदस्यता का लक्ष्य प्राप्त करना है। महेंद्र बोहरा ने कहा “हम दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल के कार्यकर्ता हैं। मोदी सरकार और राजस्थान सरकार की उपलब्धियों को आम जनता के बीच पहुंचाते हुए, जनता को मोदी जी के साथ जोड़ना है। हर कार्यकर्ता को कम से कम पांच बूथ पर जाकर सदस्यता करवानी है।”

बैठक में मौजूद सदस्य
बैठक में मौजूद सदस्य

जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ओडिण्ट ने कहा कि पार्टी में निरंतरता आवश्यक है। हमने अब तक के सभी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न किया है, और हमारा जिला हर अभियान में अपने लक्ष्य प्राप्त करने में आगे रहा है। हम सभी मिलकर इस अभियान में भी लक्ष्य पूरा करेंगे। बैठक की शुरुआत में जिला संयोजक बुद्धाराम गरवा ने अब तक के कार्य की समीक्षा प्रस्तुत की।

यह भी पढ़ें-Kuchaman News: कुचामन शहर में विद्युत पोलों पर अवैध केबलों का जाल

यह रहे उपस्थित

धन्यवाद ज्ञापन ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजाराम प्रजापति ने किया। इस मौके पर पूर्व विधायक रूपाराम मुरावतिया, मकराना प्रधान एवं प्रत्याशी श्रीमती सुनीता भींचर, प्रकाश भाकर, जितेंद्र सिंह जोधा, डॉ. रजनी गवाडिया, प्रमोद आर्य, विनय सिंह नाथावत, कर्नल नंदकिशोर ढाका, और जिले के सभी पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें—-Kuchaman News: डीडवाना-कुचामन पुलिस की मंदिर चोरी के मामले में प्रभावी कार्रवाई

अतिथियों ने इस दौरान 300 से अधिक सदस्य बनाने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान किया, जिसमें जितेंद्र सिंह जोधा ने अपने व्यक्तिगत रेफरल कोड से 3000 से अधिक सदस्य बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया। 2 अक्टूबर, गांधी जयंती के अवसर पर प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ता घर-घर जाकर सदस्य बनाएंगे।

बैठक का संचालन जिला महामंत्री नवनीत गौड ने किया।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!