कुचामन न्यूज़: राजस्थान सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के निर्देशानुसार जिला रसद अधिकारी डीडवाना-कुचामन उपेन्द्र ढाका ने 18 अक्टूबर 2024 को कुचामन उपखंड के ग्राम हुडील में कार्रवाई की।
इस कार्रवाई में अवैध रूप से भंडारण किए गए 25 घरेलू एलपीजी सिलेंडर और दो रिफिलिंग मोटर साथ ही उनके रेगुलेटर और पाइप को जब्त किया गया।
यह भी पढ़ें:-नावां न्यूज: इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम में लगी आग, 4 स्कूटी जली, लाखो का नुकसान
यह कार्रवाई खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रवर्तन निरीक्षकों ओमेन्द्र कुमार और वीरेन्द्र सिंह के सहयोग से की गई। जिला रसद अधिकारी ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पष्ट किया कि घरेलू गैस सिलेंडरों के अवैध भंडारण रिफिलिंग और व्यावसायिक दुरुपयोग के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे ऐसे अवैध कार्यों की जानकारी दें ताकि सुरक्षित एवं वैध आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: भाजपा के पदाधिकारियों ने किया नवपदस्थापित अधिकारियों का स्वागत