पुलिस ने नमक व्यापारी एवं ट्रासपोटर्स को किया डिटेन, पोटाश के कटटो में नमक भरने का है मामला
Nawa News: नावांशहर: नावां के नमक व्यापारियों ने किसानों के साथ लूट का गोरखधंधा शुरू कर दिया है। खेतों में उर्वरक क्षमता बढ़ाने वाला पोटाश भी नमक में रंग मिलाकर नकली बनाया जा रहा है।
पोटाश के कट्टों में नमक भेजकर फर्जीवाड़े का बड़ा खेला किया जा रहा है। नमक व्यापारी नमक को रंगीन बनाकर पोटाश एवं सर्फ के लिए भेज रहे है। इससे एक तरफ जहां सरकार को बड़ा नुकसान हो रहा है वहीं दूसरी ओर आम लोगों के साथ भी धोखाधड़ी हो रही है।
यह भी पढ़ें – टाटा से मिलता जुलता ट्रेडमार्क ताजा बनाकर बेच रहे थे नमक
नावां में नमक व्यापारियों की ओर से पोटाश की जगह नमक भरने का फर्जीवाडा़ करने का मामला सामने आने के बाद कार्रवाई शुरू हुई है। छतीसगढ पुलिस ने शिकायत के बाद नावां शहर के अनेक नमक प्लाटों पर निरीक्षण कर व्यापारियो से पूछताछ शुरू की है। कुछ व्यापारियों को हिरासत में लेने की भी सूचना है।
यह भी पढ़ें – सांभर झील में हो रहा है पानी का दोहन
यह है मामला
छतीसगढ में एक व्यापारी को पोटाश की जगह नमक भेजने का मामला सामने आया था। इस मामले को लेकर छतीसगढ में प्रथम सुचना रिर्पोट दर्ज की गई है। वहां की पुलिस ने जिन जिन व्यापारियों ने ये कार्य किया है उन सबको डिटेन कर लिया है। इसके अलावा जिन ट्रासपोटर्स से नमक का परिवहन हुआ है उनसे भी पुछताछ की जा रही है।
पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक पकड़े गए व्यापारियों के नाम का खुलासा नहीं किया है। उनका कहना है अभी ओर नमक व्यापारियों से पुछताछ चल रही है उसके बाद ही जानकारी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें – झील संरक्षण की कार्रवाई महज दिखावा
किसानों के खेतों में काम आता है पोटाश
नमक व्यापारी पोटाश के कटे में नमक का कलर बदलकर भर देते है। जो कि किसानो को एक हजार रूपये प्रति कट्टे से बेचा जाता है। पोटाश में धुलनशील पोटेशियम होता है जो इस कृषि उर्वरक के लिए एक बेहतरीन अतिरिक्त बनाता है। यह समग्र स्वास्थय,जड़ की ताकत,रोग प्रतिरोधक क्षमता और उपज दरो में सुधार करके पोधे में उचित परिपक्वता सुनिश्चित करता है।
राजस्थान की प्रमुख खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें – http://Spotnow.in
यह भी पढ़ें – नमक रिफाइनरी के प्रदूषण व वाहनों की तेज आवाज से परेशान होकर लोगों ने लगाया जाम