Friday, November 1, 2024
HomeकुचामनसिटीKuchaman News: शहर में रात के समय भी सफाई और सुरक्षा में...

Kuchaman News: शहर में रात के समय भी सफाई और सुरक्षा में जुटा है प्रशासन

- विज्ञापन -image description

Kuchaman News: कुचामनसिटी। शहर में रविवार रात को राजकीय अवकाश के बावजूद सुखद अहसास की 2 तस्वीरें दिखाई दी। जिससे लगा कि यदि शहर में इसी तरह की व्यवस्थाएं बनी रहे तो कुचामन भी स्मार्ट सिटी बन जाए।

- विज्ञापन -image description
कुचामन में रविवार रात को गश्त करती पुलिस।
कुचामन में रविवार रात को गश्त करती पुलिस।

जी हां, रविवार रात समय 8 बजे, शहर में पुलिस की ओर से शांति व्यवस्था और सुरक्षा की दृष्टि से परेड की गई वहीं नगरपरिषद के सफाईकर्मी रात के समय भी कचरा उठा रहे है।

- Advertisement -image description
कुचामन में रविवार रात को सफाई व्यवस्था में जुटे कार्मिक।
कुचामन में रविवार रात को सफाई व्यवस्था में जुटे कार्मिक।

पुलिस ने जहां शहर के विभिन्न इलाकों में परेड कर शांति व्यवस्था बनाए रखने और आमजन में विश्वास स्थापित करने के लिए मुख्य मुख्य मार्गों पर परेड की। जिससे अपराधियों में भय और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे। इधर परिषद के सफाईकर्मी दिनभर के शहर में फैले कचरे को उठाकर टेंपो और ट्रेक्टर ट्राली में भरकर शहर से दूर कचरा डिपो में भेज रहे है। 

शहर का प्रशासन अब इसी तरह शहर की स्थितियों में सुधार की कवायद में नियमित कार्रवाई करें और इसी तरह नियमित व्यवस्थाएं रहे हमारा कुचामन भी स्मार्ट सिटी बन सकता है। इसके लिए स्मार्ट सिटी घोषित होना जरूरी नहीं है, केवल प्रशासनिक मजबूती ही शहर को सुंदर और सुरक्षित बना सकती है। इससे जहां शहर सुंदर बनेगा वहीं अपराध में भी कमी आएगी। 

हालांकि यह व्यवस्थाएं ईद ए मिलादुन्नबी के पूर्व तैयारियों के लिए की गई थी।

यह भी पढ़ें – Kuchaman News : जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी कार्यक्रम में बच्चों ने दी दिलकश प्रस्तुतियां

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!