- विज्ञापन -
Kuchaman News: कुचामनसिटी. देश भर में शुरू हुए भाजपा के सदस्यता अभियान को बूथ स्तर तक सक्रियता से चलाने की योजना के लिए नावा विधानसभा की बैठक कुचामन के भाजपा कार्यालय में आयोजित हुई ।
बैठक में सदस्यता अभियान के संभाग प्रभारी व पाली के पूर्व ज़िलाध्यक्ष महेंद्र बोहरा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता घर घर पहुँचें और पार्टी की विचारधारा और रीति – नीति में निष्ठा रखने वाले आम जन को सदस्य बनाएँ। बैठक में सदस्यता अभियान की ज़िला प्रभारी और सीकर की पूर्व ज़िलाध्यक्ष श्रीमती इंदिरा चौधरी ने कहा कि इस बार सदस्यता का पूरा सिस्टम ऑनलाइन है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सदस्यता के ऑनलाइन सिस्टम के बारे में भी बताया। ज़िला संयोजक बुधाराम गरवा ने अभियान के लिए पार्टी की संगठनात्मक रूपरेखा के बारे में बताया।
बैठक में अभियान के नावा विधानसभा प्रभारी नवनील गौड़, ज़िला महामंत्री गोविंद कुमावत, महिला मोर्चा ज़िलाध्यक्ष डॉ. रजनी गावड़िया, शहर मण्डल अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत, नावां शहर मंडल अध्यक्ष प्रकाश योगी, नावाँ ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष विजयपाल चौधरी, मारोठ मण्डल अध्यक्ष चुन्नीलाल, पार्षद तुलसीराम कुमावत, विक्रम राजोरिया, भागीरथ कुमावत, नरसी लाल कुमावत, सुरेश सिखवाल, अयूब शेख, सरवन सोनी, जसराज खुड़ीवाल, राजेंद्र सिंह, किशन गुर्जर, श्याम चंदेलिया, गणेश सोनी, चंद्र प्रकाश शर्मा, अन्नपूर्णा कुमावत, मुरारी पारीक, सुनील चौधरी अभियान से जुड़े विभिन्न संयोजक व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।