Kuchaman News: कुचामनसिटी. वल्ड फिजियोथैरेपी डे पर जयपुर फिजियो फाउंडेशन द्वारा आयोजित फिजियो आइकन अवार्ड में डॉ. हरीश कुमावत को सम्मानित किया गया।
फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अविनाश सैनी ने बताया कि जयपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार, दिल्ली, गुरुग्राम, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के 25 शहरों से लगभग 100 फिजियोथैरेपिस्ट ने भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. हरीश कुमावत को ‘Best Clinician of Rajasthan’ अवार्ड से सम्मानित किया गया।
डॉ. कुमावत ने बताया कि 8 सितंबर को विश्व फिजियोथैरेपी डे के रूप में मनाया जाता है। इस खास दिन को विशेष बनाने के लिए कुचामन शहरवासियों के लिए एक निशुल्क फिजियोथैरेपी और हड्डी की जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 102 लोगों ने भाग लिया। शिविर में फिजियोथैरेपी, मोटापे की जांच, ब्लड शुगर, बीपी आदि की निशुल्क जांच की गई।
यह भी पढ़े—Kuchaman News: कुचामन क्षेत्र के व्यक्ति का शव पहाड़ियों में मिला
डॉ. कुमावत ने इस कैंप में शामिल होने वाले प्रमुख व्यक्तियों का उल्लेख किया, जिनमें MR. R.P. धाकड़ (गवर्नमेंट लैब सुपरीडेंट), भींवाराम कुमावत (सहयोगी नेचुरोपैथी विशेषज्ञ विक्रम सिंह), क्लिनिक असिस्टेंट अक्षित कुमावत, हिमांशू (बीएमडी टेक्नीशियन), सुखाराम, गौरीशंकर गौड़ पंचोता, दौलत सिंह (सीआईआईड़ी इंस्पेक्टर), बजरंग सिंह लिचाना (बिजनेस मैन), और समाजसेवी राजूराम जी घोडेला शामिल थे।