- विज्ञापन -

Kuchaman News: कुचामनसिटी. विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने पर कुचामन में षष्टी पूर्ति स्थापना कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया।
विश्व हिंदू परिषद के अनन्त तिवाड़ी ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद के तत्वाधान में होने वाले षष्ठी पूर्ति वर्ष पर कुचामन में होने वाले आयोजन तीन सितम्बर का पोस्टर विमोचन विलासी दासजी की बगीची में महंत भगवान दास जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
कुचामन प्रखण्ड मंत्री अनन्त तिवाड़ी ने हिंदू समाज जागरण के लिए देश, समाज, संस्कृति व माता बहनों की सुरक्षा के लिए संस्कारी एवं शक्तिशाली हिंदू युवा शक्ति को खड़ा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि समाज यदि बिखरा हुआ रहेगा व अपनी ताकत का प्रदर्शन आवश्यकता होने पर नहीं करेगा तो धीरे-धीरे अपना अस्तित्व समाप्त हो जाएगा।
यह भी पढ़े—-Kuchaman News: भारत विकास परिषद द्वारा किया गया गुरु वंदन छात्र अभिनंदन एवं तुलसी वितरण का आयोजन
जिसमें डीडवाना जिले के जिला अध्यक्ष प्रकाश सारडा, बजरंग दल जिला संयोजक योगेश शर्मा, कुचामन प्रखण्ड मंत्री अनन्त तिवाड़ी, राजेश चौधरी, गौरांग सराफ, दुर्गा वाहिनी प्रखण्ड संयोजिका आरती सर्वा, अल्का शर्मा, दुर्गा वाहिनी तनु नायक, वंशिका मोहनपुरिया, खुशी शेखावत, उषा कुमावत आदि मातृ शक्ति उपस्थित रहे।