Kuchaman news: कुचामनसिटी। भारत विकास परिषद द्वारा शहर स्थित टैगोर महाविद्यालय में परिषद् के स्थायी प्रकल्प गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का आयोजन किया गया।
Kuchamadi.com कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था के संपर्क प्रमुख अंकुर काला ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत भाविप अध्यक्ष डॉ गोविंद राम चौधरी, काॅलेज निदेशक सीताराम चौधरी, शरद सोमानी द्वारा मां भारती और स्वामी विवेकानंद के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर की गई।
इसके बाद परिषद् के गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प प्रभारी बजरंग कांटिया ने उपस्थित विद्यार्थियों को भारत विकास परिषद् और भारत की महान गुरु शिष्य परंपरा के बारे में अवगत करवाया। तत्पश्चात् महाविद्यालय निदेशक सीताराम चौधरी द्वारा विद्यार्थियों को एक शिष्य के जीवन में शिक्षक की महता विषय तथा शिक्षकों के विद्यार्थियों के प्रति दायित्व विषय पर जानकारी दी गई।
इसके बाद शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। सम्मान के क्रम में पहले शिक्षक वर्ग में कमलेश, मुकेश बगरिया,विक्रम, बाबूलाल गोस्वामी का श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर वंदन किया गया। तत्पश्चात् विद्यार्थी वर्ग में हंसा राजपुरोहित, अतुल पटेल, पारुल, उर्मिला, किशनलाल का स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम के अंत में परिषद् अध्यक्ष डॉ. गोविंदराम चौधरी ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय परिवार का कार्यक्रम आयोजित करवाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। तथा संस्था निदेशक सीताराम चौधरी द्वारा परिषद् के सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंटकर परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई।