- विज्ञापन -
kuchaman News: कुचामनसिटी. अखिल भारतीय सांगलिया धूणी में बाबा खींवादास जी महाराज की 23वीं पुण्यतिथि हर साल की तरह श्रद्धापूर्वक मनाई जाएगी। सांगलिया धूनी दूधिया रोशनी से सजाई जायेगी।
धूनी वर्तमान पीठाधीश्वर श्री श्री 108 ओमदास जी महाराज के परम सानिध्य में मनाई जाएगी। सेवक गिरधारी महला ने बताया की बाबा खीवादास कि पुण्य तिथि व बरसी पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें 26 अगस्त को रात्रि में भजन सत्संग का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दूर दराज आसपास के भजन गायक कलाकार व संत महात्मा शामिल होंगे। 27 अगस्त को सुबह 9:15 बजे समाधि पूजन एवं इसके बाद प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा।
बाबा की बरसी पुण्यतिथि को देखकर धूणी परिसर में साधु संत श्रद्धालुओं के आने-जाने का दो दिन तक तांता लगा रहेगा। कार्यक्रम में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, राजस्थान सहित कई राज्यों के भक्त देखने एवं मन्नत मांगने के लिए आते हैं।
इस दौरान महाराज श्री का आशीर्वाद लेकर भारी तादाद में श्रद्धालु सांगलिया धूणी पहुंचेंगे। कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी गई है। सांगलिया धूणी की करीब ढाई सौ शाखाएं हैं।