Kuchaman News: कुचामनसिटी. श्री बाबा रामदेव सेवा समिति के तत्वावधान में 16वीं बार श्री बाबा रामदेव संघ कुचामन से गुरुवार को रामदेवरा पैदल यात्रा के लिए गाजे बाजे के साथ रवाना हुआ।
समिति के अध्यक्ष बलवीर सोकल ने बताया की संघ 16वीं बार श्री बाबा रामदेव के दरबार रूणिचा धाम की पैदल यात्रा के लिए 29 अगस्त गुरूवार को सुबह सवा 7 बजे मोतीरामजी कोठी स्थित श्री बाबा रामदेव मन्दिर से गाजे बाजे, डीजे के साथ रवाना हुआ।
Kuchaman News: कुचामन में फिर हनीट्रैप की कोशिश, नावां का युवक हुआ शिकार
पैदल जत्था शहर के सीकर बस स्टैण्ड, पुराने बस स्टैण्ड होते हुए बुड़सू रोड होते हुए निकला। कुचामन से हजारों की तादाद में महिलाऐं व पुरुष रामदेवरा पैदल यात्रा में शामिल हुए।
संघ बुड़सू छोटी सेफड़, छोटी खाटू, ऊचाईड़ा, रोल, नागौर, पांचोडी, फलोदी, खारा, होते हुए रामदेवरा पहुंचेगा। 7 अगस्त को रात्री जागरण व् सवामणी होगी 8 सितम्बर 2024 को संघ में शामिल पद यात्री दर्शन करेंगे।
इस मौके पर आशीष चौधरी, संघ अध्यक्ष बलवीर सोकल, उपाध्यक्ष भंवरलाल बालोदिया, सचिव केशाराम रणवां, कोषाध्यक्ष खेताराम कुमावत, संचालक छोटूराम सोकल, गोपीराम राठी, व्यवस्थापक प्रेमाराम उजिवाल, गोपाल नोखवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Kuchaman news: खरीफ की फसल के लिए वरदान साबित हो रहा है भादवा का महीना
राजस्थान की लेटेस्ट खबरें पढने के लिए क्लिक करें – http://spotnow.in