Friday, November 1, 2024
HomeकुचामनसिटीKuchaman News: श्री राम कथा के चौथे दिन भगवान राम की...

Kuchaman News: श्री राम कथा के चौथे दिन भगवान राम की लीलाओं का वर्णन

- विज्ञापन -image description

Kuchaman News: कुचामनसिटी. शिव मंदिर में समस्त कुमाहारान पंचायत ट्रस्ट की और शिव मंदिर प्रांगण में ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्री राम कथा के चोथे दिन भगवान राम की लीलाओं के बारे में कथावाचक कैलाश शास्त्री ने प्रभु श्री राम का नामकरण, बाल लीला, माता पिता भक्ति, विश्वामित्र के साथ राम और लक्ष्मण का वन गमन, तथा सुबाहु का वध, जनकपुर भ्रमण, धनुष यज्ञ तथा राम सीता के विवाह की सुन्दर कथा का वर्णन किया। Kuchaman News:  साथ ही भगवान राम लक्ष्मण विश्वामित्र जी दशरथ जी की सुन्दर झांकी प्रस्तुत की गई।

- विज्ञापन -image description

इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका चेयरमैन गोरुराम कुमावत, विकास समिति कोषाध्यक्ष किशनलाल छापरवाल, शिव मंदिर समस्त कुमाहारान पंचायत ट्रस्ट अध्यक्ष राजकुमार फोजी, सचिव हंसराज मारवाल, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र मारवाल, भेरुलाल धुमाणया, रुधाराम घोडेला, रामचंद्र बालोदिया, मानाराम सोकल, कीशनलाल बारवाल, रतनलाल साडीवाल, रामचंद्र बालोदिया, देवाराम राजोरिया, मगनीराम जायलवाल, प्रभु राम साडीवाल, रामुराम लाईनमैन पिपलोदा, हनुमान घोडेला, गोरधन मारोठिया, आसुराम जायलवाल, तुलछीराम सेवानिवृत्त अध्यापक ओर  सनातन प्रेमीयों के साथ सैकड़ों की संख्या  में मातृशक्ति बुजुर्ग ओर नोजवान उपस्तित रहे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!