Kuchaman News: कुचामनसिटी. कुचामन में पिछले 24 घंटे से रिमझिम बारिश और बूंदाबांदी का दौर जारी है। प्रदेश में एक्टिव हुए मानसून के चौथे चरण का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिला कलक्टर बालमुकुन्द असावा की और से सरकारी स्कूलों एवम निजी स्कूलों में आज भी अवकाश घोषित किया गया है। लगातार हो रही बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है और तापमान में भी गिरावट आई है।
Kuchaman News: कलक्टर बालमुकुन्द असावा के अनुसार मौसम विभाग ने जिले में भारी वर्षा की चेतावनी दी है। ऐसे में लोग सावधानी बरतें। आज का न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री रिकार्ड किया गया है। सोमवार को अधिकतम तापमान 35.5 व न्यूनतम तापमान तापमान 26 डिग्री रिकार्ड किया गया था। हालांकि मंगलवार की दोपहर तक ना तो तेज बारिश हुई और ना ही सड़कों पर पानी बहने जैसी बारिश हुई है।
रविवार को अधिकतम तापमान 34.5 और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री रिकार्ड किया गया था। लगातार रुक-रुक कर हो रही रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ है और उमस व गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है।