Kuchaman News: कुचामनसिटी में आज शाम 5:30 बजे कुचामन फोर्ट से बैण्डबाजे के साथ पारम्परिक तीज की सवारी निकाली जाएगी।
दरअसल, कुचामन में 7 अगस्त को तीज और 8 अगस्त को बूढ़ी हरियाली तीज माता की सवारी निकलेगी। फोर्ट से रवाना हुई सवारी सदर बाजार, पलटन गेट, गोल प्याऊ, बस स्टैण्ड, अम्बेडकर सर्किल, आथूणा दरवाजा होकर पुन: सदर बाजार होते हुए कुचामन फोर्ट जाकर विसर्जित होगी। इस दौरान तीज माता की झांकी के साथ बैण्ड की स्वरलहरियों के बीच ऊंट व घोड़ियों का नृत्य भी देखने को मिलेगा जगह-जगह तीज माता की सवारी को देखने के लिए भीड़ जमा होगी। बरसों से चली आ रही तीज माता की सवारी परम्परानुसार आज भी हर्षोल्लास के साथ मनाई जायेगी।
हरियाली तीज पर्व की मान्यता
भविष्य पुराण में देवी पार्वती बताती हैं कि सावन की तृतीया तिथि का व्रत उन्होंने बनाया है जिससे स्त्रियों को सुहाग और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि हरियाली तीज के दिन माता पार्वती और शिव जी की आराधना सच्चे मन से करने से मनोकामना जरूर पूरी होती है।