
Kuchaman News:
चार आरोपी को भेजा जेल, तीन आरोपी पुलिस रिमांड पर, शेष आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
कुचामनसिटी. शहर के झालरा रोड़ पर स्थित एक भूमि के विवाद में रात के समय आए कुछ लोगों ने मकान में तोडफ़ोड़ करने के साथ ही परिवार को भी बेदखल कर दिया।
Kuchaman News: पुलिस ने प्रकरण में 7 जनों को गिरफ्तार करने के बाद 3 जनों को पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। अन्य 4 आरोपियों को जेल भिजवा दिया गया है। पुलिस उपाधीक्षक अरविन्द विश्रोई ने बताया कि एक अनुसूचित जाति के मकान में डरा धमकाकर परिवार को घर से बेदखल करने व एक नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने सात जनों को हिरासत में लिया था। जिनको न्यायालय के सामने पेश कर चार जनों को जेल भेज दिया गया तथा तीन आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक विश्रोई ने बताया कि शहर में झालरा रोड़ पर एक अनुसूचित जाति का परिवार रहता है। जिन पर बुधवार की देर रात कई लोगों ने अचानक हमला कर दिया। उनके साथ जातिसूचक गालियां व अभद्रता की गयी। घर में घुसकर जबरन तोडफ़ोड़ करने के बाद सामान उठा ले गए। घर से जबरदस्ती एक नाबालिग बालिका का अपहरण कर साथ ले गए। जिसके साथ में मिलकर बलात्कार करने का प्रयास किया। पुलिस ने इस मामले में राजेश जाट, चेनाराम जाट, रामेश्वर लाल जाट, भोमाराम जाट को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में पीडि़त महिला ने अनुसूचित जाति जन जाति अधिनियम के तहत जाति सूचक गालियां निकालने व घर में जबरन घुसकर मारपीट करने, छेड़छाड़ करने तथा नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार करने का प्रयास करने का आरोप लगाया। जिस पर गोविन्द मेघवाल, भूराराम जाट, जयराम जाट को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस की टीम ने मौके से 7 जनों को गिरफ्तार किया है।
मामला बना चर्चा का विषय
सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से भूराराम, रामेश्वर, जयराम व चेनाराम को जेल भेजने के आदेश दिए। वहीं भोमाराम, गोविन्द व राजेश को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने मीडिया के सामने बताया कि गैंग बनाकर इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने तथा अन्य आरोपियों की जांच करने के लिए 3 आरोपियों को पुलिस ने पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अभी मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
बहुत सुंदर कवरेज कुचामन के बारे में