Saturday, November 23, 2024
Homeक्राइम न्यूजKuchaman News: कुचामन में बढ़ रही है हनीट्रैप की वारदात

Kuchaman News: कुचामन में बढ़ रही है हनीट्रैप की वारदात

इस बार नावां क्षेत्र का सरकारी शिक्षक हनीट्रैप की साजिश का शिकार

- विज्ञापन -image description

Kuchaman News: कुचामनसिटी. कुचामन थाना क्षेत्र के एक बदमाश को हनीट्रैप के मामले में नावां पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने महिला की मदद से एक अध्यापक के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी के खिलाफ कुचामन थाने में भी हत्या समेत कई प्रकरण दर्ज है।
Kuchaman News: पुलिस के अनुसार नावां थाना क्षेत्र के एक शिक्षक ने नावां पुलिस थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पास एक महिला का फोन आया, जिसमें कहा कि मैं आपको जानती हूं। आपसे बात करनी है तो मैंने बाद में बात करने का कहकर फोन रख दिया। महिला ने लगातार 10-15 दिनों कॉल पर बातें करती रही। इसके बाद 15 जुलाई को फोन करके कुचामन में स्टेशन रोड़ पर स्थित एक शॉपिंग मॉल में बुलाया। वहां पर इस महिला ने सामान खरीदा, जिसका पेमेंट मेरे से दिलवाया और कहा कि में आपको बाद में दे दूंगी। उसके बाद महिला ने मुझे कहा कि मुझे घर पर छोड़ दो। उसी दौरान इस महिला के विश्वास में आकर इसके घर पर छोडऩे चाला गया। वहां पर पहले से ही मुकेश कुमावत निवासी हिराणी मौजूद था। उक्त महिला ने मुझे नशीला पेय पदार्थ पिलाकर मेरे साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी। जिसके चलते नशे में होने के कारण कुछ भी पता नहीं चला। महिला ने मेरे कपड़े उतरवाकर फोटो व बीडियो बना लिया। होश में आने पर असमान्य अवस्था में में होने की जानकारी हुई। उसके बाद में वहां से अपने घर आ गया।

ऐसे शुरु हुआ ठगी का खेल

- Advertisement -image description

17 जुलाई को मेरे मोबाइल पर मुकेश कुमावत का फोन आया उसने कहा कि आपका हमने अश्लील फोटो व विडियो बना लिया है। पीडि़त को फोन करके धमकाया गया कि आप सरकारी कर्मचारी है 2 लाख रुपए दे दो अन्यथा आपके फोटो वीडियो वायरल कर देंगे। आरोपी मुकेश कुमावत ने 22 जुलाई को फोन कर धमकाया कि या तो रुपए दे अन्यथा जान से खत्म कर देंगे। इस पर मैंने उनको 50 हजार रुपए दे दिए। इसको लेकर पीडि़त अध्यापक ने 26 जुलाई देर शाम को पुलिस थाने में रिपोर्ट दी और पुलिस ने उचित कार्रवाई करते हुए मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

कुचामन क्षेत्र में बढ़ रहे हैं हनीट्रैप के मामले

कुचामन क्षेत्र में हनीट्रैप के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कुचामन प्रकरण पुलिस तक नहीं पहुंचते और कुछ प्रकरणों में पुलिस की ओर से भी मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकरण में नावां थाना पुलिस ने कुचामन क्षेत्र की ही एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। हनीट्रैप मामले का मुख्य आरोपी हिराणी निवासी मुकेश कुमावत है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद अब पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। घटना के आरोपी मुकेश कुमावत पर कुचामन थाने में भी हत्या समेत कई प्रकरण दर्ज है।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!