Saturday, November 23, 2024
HomeकुचामनसिटीNawa news: चुन्नी से गला घोंटकर हत्या के बाद फेंका गया था...

Nawa news: चुन्नी से गला घोंटकर हत्या के बाद फेंका गया था शव, आरोपी हिरासत में

- विज्ञापन -image description

Nawa news: सीकर जिले में मिले नाबालिग के शव के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है और एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। मृतका नावां थाना क्षेत्र के गोविंदी की थी। जिसकी अपहरण के बाद चुन्नी से गला घोंटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई।

- विज्ञापन -image description

पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार नावां क्षेत्र से शनिवार को गायब हुई युवती की लाश सीकर जिले के दांतारामगढ़ क्षेत्र के सुनसान इलाके में झाड़ियों में पड़ी मिली। जबकि इधर मृतका के भाई ने शनिवार को सीकर निवासी एक युवक के खिलाफ उसकी बहन का अपहरण कर ले जाने की थाने में रिपोर्ट दी थी।

- Advertisement -image description

Nawa news: नाबालिग के अपहरण की सूचना के बाद नावां थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह राठौड़ ने टीमों का गठन किया। साथ ही नाबालिग के मोबाइल नंबर और नामजद अपहर्ता की मोबाइल लोकेशन निकालने में जुट गए।

चुन्नी से गला घोंट कर हत्या की 

नावां थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार शाम को सोशल मीडिया के जरिए दांता रामगढ़ इलाके में एक युवती की लाश मिलने की सूचना मिली। उसकी उम्र और हुलिया अपहृत नाबालिग से मिलता-जुलता लगा। परिजनों से संपर्क कर तुरंत शिनाख्त करवाई। जिसमें परिजनों ने पुष्टि कर दी।

हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर टावर पर चढ़ा भाई

पोस्टमॉर्टम के दौरान मृतका का भाई मोबाइल टावर पर चढ़कर हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करने लगा। डीडवाना-कुचामन एसपी राजेंद्र मीणा और कुचामन डीएसपी अरविंद कुमार ने समझाइश कर उसे नीचे उतारा।

Oplus_0

मृतका के भाई की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर राकेश सैन निवासी सिंगरावट (सीकर) को हिरासत में लिया गया है। राकेश का मृतका के गांव में रिश्तेदारों के यहां आना-जाना था। इसी दौरान उसकी नाबालिग मृतका से पहचान हो गई।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द 

देर रात पुलिस टीम और नाबालिग के परिजनों के साथ दांतारामगढ़ पहुंचे और शिनाख्त करवाकर शव को लेकर नावां पहुंचे। शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। थानाधिकारी राठौड़ ने बताया कि नाबालिग की चुन्नी से ही उसका गला घोंट कर मारा गया। आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

Oplus_0

कई थानों की पुलिस रही तैनात 

मृतका के गांव में तीन थानों का जाब्ता तैनात मृतका के भाई ने शनिवार को दी रिपोर्ट में बताया था कि राकेश सैन उसकी बहन का अपहरण कर ले गया है। फिलहाल मृतका के गांव और नावां पुलिस थाने में नावां, मारोठ, चितावा आदि पुलिस थानों के भारी जाब्ता तैनात है और पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।

अपहरण व हत्या के गंभीर मामले को देखते हुए डीडवाना कुचामन जिला एसपी राजेंद्र मीणा नावां पहुंचे। मीणा की ओर से नामजद आरोपी के परिवारजनों से भी पूछताछ की जा रही है। साथ ही टेक्निकल टीम की सहायता से भी मामले की जांच की जा रही है।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!